scorecardresearch
 

ENG vs IND 4th Test: वर्कलोड मैनेजमेंट की कुर्बानी दें बुमराह, मैनचेस्टर में हर हाल में खेलें... क्या केवल 3 टेस्ट खेलने का कम‍िटमेंट तोड़ेंगे जसप्रीत?

Jasprit Bumrah ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में चौथा टेस्ट है. जहां भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव संभव है. बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मुकाबले में जसप्रीत मुकाबला खेलेंगे. क्योंकि बुमराह के ल‍िए टीम इंड‍िया का मैनेजमेंट अक्सर वर्कलोड मैनेजमेंट अपनाता है.

Advertisement
X
क्या जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस पर कई सवाल हैं (PTI)
क्या जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस पर कई सवाल हैं (PTI)

Jasprit Bumrah ENG vs IND 4th Test 2025 Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों क एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 3 मैच हो चुके हैं. लॉर्ड्स का 'लॉर्ड' बनकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. अब दोनों देशों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ऐत‍िहास‍िक ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में होना है. जहां भारतीय टीम कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है. बुमराह भी इस ग्राउंड पर आज तक कोई मैच नहीं खेले हैं.  

बुमराह ने इस सीरीज में अब तक दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. लीड्स टेस्ट में उन्होंने 43.4 ओवर डाले और पहली पारी में पांच विकेट लिए. इसके बाद उन्हें बर्मिंघम टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उनको आराम दिया गया. वहां भारत ने जोरदार जीत हासिल की, जिसमें मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन किया. 

बुमराह तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स लौटे और वहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल सात विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट भी शामिल थे. इस मैच में उन्होंने 43 ओवर फेंके. टीम मैनेजमेंट लगातार ध्यान दे रहा है कि बुमराह को एक ही बार में ज्यादा ओवर न डालने पड़ें, लेकिन अब सवाल सीरीज के फैसले का आ गया है. 

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जब कप्तान शुभमन गिल से पूछा गया कि बुमराह अगला मैच खेलेंगे या नहीं, तो उन्होंने बस इतना कहा- आपको जल्दी ही पता चल जाएगा. वहीं, पूर्व इरफान पठान ने The Hindu से बात करते हुए कहा- जब सीरीज दांव पर हो, तो बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट जरूर खेलना चाहिए. 
यह भी पढ़ें: Team India Test Record in Manchester: 89 साल से मैनचेस्टर में जीत को तरस रही टीम इंडिया, गिल-गंभीर की चिंता बढ़ाएंगे ये आंकड़े

Advertisement
bumrah
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह कप्तान शुभमन ग‍िल और आकाश दीप संग (PTI)

क्या बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे? 
अब सवाल यह है कि क्या इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे. दरअसल, जब बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में सेलेक्ट गया था, तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कहा था कि बुमराह तीन या चार टेस्ट ही खेलेंगे. इंग्लैंड पहुंचने पर खुद बुमराह ने भी बताया कि उनका प्लान सिर्फ तीन मैच खेलने का है. इसी वजह से उन्होंने कप्तानी का ऑफर भी मना कर दिया था, ताकि अपने वर्कलोड पर फोकस कर सकें. 
यह भी पढ़ें: ENG vs IND Test Series 2025: टीम इंडिया की सबसे मजबूत 'दीवार' साबित हो रही कमजोर कड़ी... करुण नायर या साई किसपर खेलें दांव?

क्या गंभीर साइडलाइन करेंगे बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट?
लीड्स में जब भारतीय टीम पहला टेस्ट हार गई तो के बाद भी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि इस प्लान में कोई बदलाव नहीं होगा, बुमराह तीन ही मैच ही खेलेंगे. 

gambhir bumrah
जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी कोच स‍ितांशु कोटक (मध्य) और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ (PTI)

कुंबले-गावस्कर ने बुमराह के मैनचेस्टर में खेलने पर क्या कहा?
अन‍िल कुंबले, सुनील गावस्कर जैसे तमाम दिग्गज कह चुके हैं कि बुमराह को खेलना चाहिए. गावस्कर ने बुमराह का नाम ल‍िए ब‍िना कहा- कोई भी सुपरस्टार ब्रेक नहीं ले सकता, खिलाड़ी हॉल‍िडे पर नहीं नहीं आए हैं. वहीं अन‍िल कुंबले ने गंभीर और टीम मैनजेमेंट से मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर खास बात की.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स की हार से मैनचेस्टर में सबक लेगी टीम इंड‍िया, बदलेगी प्लेइंग 11... करुण नायर होंगे बाहर, बुमराह-पंत पर सस्पेंस?

Advertisement

कुंबले ने कहा- मैं बुमराह को अगला मैच (मैनचेस्टर) खेलने के लिए कहता, क्योंकि वो मैच बहुत जरूरी है, अगर वो नहीं खेले और इंडिया मैच हार गई, तो फिर सीरीज खत्म मानी जा सकती है. मेरा मानना है कि बुमराह को बाकी दोनों टेस्ट खेलने चाहिए. हां, पता है उन्होंने स कहा है कि वो सिर्फ तीन मैच खेंलेंगे, लेकिन इसके बाद लंबा ब्रेक है, वो चाहें तो फ‍िर होम सीरीज में आराम कर सकते हैं, अगला टेस्ट तो बुमराह को खेलना ही चाहिए. 

वैसे एक बात गौर करने वाली है, ज‍िन दो टेस्ट (लीड्स और लॉर्ड्स) में खेले हैं, वहां भारतीय टीम को हार देखनी पड़ी है. 


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement