scorecardresearch
 

रिकी पोंटिंग बोले- वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए इसलिए 'हानिकारक' होंगे वॉर्नर और स्मिथ

Former captain Ricky Ponting feels constant scrutiny on Steve Smith and David Warner following their comeback could be "unsettling" for the Australian team during the World Cup in the United Kingdom. रिकी पोंटिंग को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद उनके प्रदर्शन पर बहुत अधिक ध्यान देने से ब्रिटेन में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान हो सकता है.

Advertisement
X
David Warner and Steve Smith (cricket.com.au)
David Warner and Steve Smith (cricket.com.au)

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद उनके प्रदर्शन पर बहुत अधिक ध्यान देने से ब्रिटेन में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान हो सकता है. पोंटिंग इस टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे.

उन्होंने कहा कि स्मिथ और वॉर्नर को ब्रिटेन के दर्शकों की लगातार आलोचनाओं के लिए तैयार रहना होगा. इन दोनों खिलाड़ियों का गेंद से छेड़छाड़ के कारण लगा दो साल का प्रतिबंध इस महीने के अंत में समाप्त होगा और ये दोनों 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल टूर्नामेंट में भाग लेंगे.

पोंटिंग क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों के बीच अंदरूनी कोई ज्यादा चुनौती होगी. आप ऐसा सोचना चाहेंगे कि ये खिलाड़ी अब बातचीत कर रहे हैं, इसलिए वे अंतिम समय तक टीम में बने हुए हैं और आप इस बात को ध्यान रखिए कि यह टीम के लिए दिशा से भटकने वाली बात हो सकती है.’

Advertisement

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि लंबे समय से शीर्ष स्तर पर इस बारे में चर्चा की गई होगी कि हम उन्हें टीम में किस तरह से जोड़ें? वे कैसे टीम में फिट होंगे? कैसे यह सब सरलता से हो जाए? लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल हमारे प्रति लोगों की राय होगी, विशेषकर इंग्लैंड में.’ पोंटिंग ने कहा कि लगातार उन पर ध्यान लगाए रखने से टीम पर असर पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement