scorecardresearch
 

आर्थिक राशिफल 06 नवंबर 2020: इन 5 राशियों के लिए आज खास दिन, धनु वालों की पूरी होगी इच्छा

मकर राशि वालों की व्यापार संबंधी गड़बड़ी कम होगी. आप कुछ अधूरे कामों को पूरा कर सकेंगे. पुरानी यादें और मन में थकान देरी का कारण बन सकती हैं. काम में उन्नति संभव है.

Advertisement
X
Arthik Rashifal 06 November 2020: आज का आर्थिक राशिफल
Arthik Rashifal 06 November 2020: आज का आर्थिक राशिफल

1. मेष राशि 
ऐसी स्थितियां होंगी जहां आपको व्यापार के लिए विदेश यात्रा करनी होगी. अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ाने के लिए आज का दिन लाभदायक होगा. सफलता का दिन है. नए अवसर उपलब्ध होंगे.

2. वृषभ राशि 
अपेक्षित कार्य सफल होंगे. भविष्य से जुड़े कार्यों पर ध्यान देंगे. नए दोस्तों और परिचितों के साथ बदलाव होगा. कार्यों में सुधार होगा. उम्मीदें पूरी होंगी.

3. मिथुन राशि 
दूसरों की मदद करते हुए सोचें और कार्य करें. मन में कई यादों के माध्यम से भ्रम की स्थिति विकसित हो सकती है. संयुक्त उद्यम में लोगों को पार्टनर्स के अनुसार काम करना चाहिए. अराजक दिन है. 

4. कर्क राशि 
ग्राहकों के साथ धैर्य रखें. मित्रों के साथ विदेश यात्रा के योग हैं. नौकरी से जुड़े कार्य में नए विकास उपलब्ध होंगे. अनुभव मिलेगा. सहायक दिन है.

5. सिंह राशि
आपको आज उम्मीद के मुताबिक मदद मिलेगी. दफ्तर में अधिकारियों के सहयोग से संतोषजनक वातावरण बनेगा. आज आपके पास भलाई के काम करने का अवसर होगा.

6. कन्या राशि
रिश्तों के माध्यम से आपको खुशखबरी मिलेगी. प्रयासों से अपेक्षित विचार पूरे होंगे. सहायता मिलेगी. दिन संतोषजनक होगा. विचार साकार होंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

7. तुला राशि
पैतृक संबंधों से सकारात्मक लाभ मिलेगा. मतभेदों में कमी आएगी. अपनों की सलाह से भ्रम दूर होंगे. 

8. वृश्चिक राशि 
किसी भी काम के बारे में सोचना और करना लाभदायक रहेगा. दूसरों के कामों में दखल न दें. अप्रत्याशित उथल-पुथल भी व्यापार से जुड़े कामों में देरी कारण बन सकती है.

9. धनु राशि 
नौकरी पर सहकर्मियों द्वारा लाभ मिलेगा. रिश्तेदारों से सुख और सहयोग मिलेगा. मंशा पूरी होगी. दिन अनुकूल है.

10. मकर राशि 
व्यापार संबंधी गड़बड़ी कम होगी. आप कुछ अधूरे कामों को पूरा कर सकेंगे. पुरानी यादें मन में थकान और देरी का कारण बन सकती हैं. काम में उन्नति संभव है.

11. कुंभ राशि
प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और तारीफ भी होगी. जनसंपर्क रोलआउट योजनाओं के विषय से संबद्ध व्यवसाय कभी भी विस्तारित हो सकता है. वरिष्ठों से सकारात्मक लाभ मिलेगा. जिम्मेदारियों में कमी आएगी.

12. मीन राशि
काम में तेजी लाने के लिए सुझाव मिलेंगे. यात्रा के माध्यम से लाभ होगा. दफ्तर में जिम्मेदारियां कम होंगी. दिन प्रगतिशील है.

 

Advertisement
Advertisement