scorecardresearch
 

Surya Gochar 2022: सूर्य गोचर से बना बुधादित्य योग, आज से इन 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू

सूर्य देव का वृष राशि में गोचर हो गया है. इस राशि में बुध पहले से विराजमान हैं तो दोनों की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो गया है. विवाह और करियर जैसे मामले इससे सीधे प्रभावित होंगे. इस राशि परिवर्तन का प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा. आइए जानते हैं बुध और सूर्य की यह युति किन राशियों को ज्यादा प्रभावित करेगी.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वृषभ राशि में बुध आदित्य योग का निर्माण
  • इन 3 राशि वालों की लगने वाली है लॉटरी

सूर्य देव का वृष राशि में गोचर हो गया है. इस राशि में बुध पहले से विराजमान हैं तो दोनों की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो गया है. दोनों पर मंगल की सीधी दृष्टि है. सूर्य का राहु और शनि से संबंध भी भंग हो गया है. इस कारण लोगों के जीवन में कई बड़े बदलाव आने वाले हैं. विवाह और करियर जैसे मामले इससे सीधे प्रभावित होंगे. इस राशि परिवर्तन का प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा. आइए जानते हैं बुध और सूर्य की यह युति किन राशियों को ज्यादा प्रभावित करेगी.

इन 3 राशियों को लाभ
 

वृष- सूर्य और बुध की युति संपत्ति से जुड़ी समस्याएं हल करेगी. बुध-सूर्य का मिलन वृष राशि वालों लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है. आय के स्रोत बढ़ने के योग बन रहे हैं. पैसों से जुड़ी दिक्कतें कम होने की संभावना है. अपने शौक को पेशे में बदलने के लिए यह उचित समय है. लेकिन इस समय सर दर्द और आंखों की समस्या हो सकती है.

धनु- करियर और धन के लिहाज सूर्य-बुध की यह युति धनु राशि वालों के लिए शुभ है. मनचाहे स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. आपका भाग्योदय होगा. अपने प्रतिद्वंदियों और शत्रुओं पर आप हावी रहेंगे. यदि लंबे समय से किसी के साथ वाद-विवाद चल रहा है तो उसका निपटारा हो सकता है और मामले आपके ही पक्ष में आने की संभावना है.

Advertisement

मीन- मीन राशि वालों को करियर में नए अवसर और सफलताएं मिलेंगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. नई चीजों को सीखने और यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. सूर्य का यह गोचर आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. ऑफिस में पदोन्नति और आय में इजाफा हो सकता है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. दोस्तों और रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा.

इन 3 राशि वालों की बढ़ने वाली है मुश्किल

मिथुन- सूर्य-बुध का मिलन मिथुन राशि वालों को धन और कर्ज के मामले में परेशान करेगा. इस दौरान सोच-समझकर ही यात्रा करें. आपके अंदर ऊर्जा की कमी हो सकती है. भाई-बहनों के साथ संबंधों में कुछ गलतफहमियों का भी सामना करना पड़ सकता है. नौकरी-व्यापार से जुड़े मामलों में भी थोड़ी बहुत मुश्किल हो सकती है.

कन्या- सूर्य गोचर के बाद कन्या राशि वाले दुर्घटनाओं से सावधान रहें. संतान पक्ष को लेकर भी समस्याएं हो सकती हैं. पिता के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. व्यवहार और वाणी पर संयम रखें. विवाद में पड़ने से आपको नुकसान हो सकता है. इस दौरान घरेलू मामले आपके पक्ष में नहीं होंगे.

 

Advertisement
Advertisement