scorecardresearch
 

राजस्थान: डरा- धमकाकर अश्लील हरकतें करता है टीचर, स्कूली छात्रा ने SDM को दी शिकायत

अपनी शिकायत में पीड़िता ने लिखा कि टीचर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है और बोर्ड में कम नंबर देने और यहां तक कि फेल करने की भी धमकी दे रहा है. आरोपी स्कूल के किनारे में बने आखिरी कमरे को निजी कमरे की तरह प्रयोग करता था और उसे वहीं बुलाकर अश्लील हरकतें करता है.

Advertisement
X
धमकाकर अश्लील हरकतें करता है टीचर, छात्रा ने SDM को दी शिकायत
धमकाकर अश्लील हरकतें करता है टीचर, छात्रा ने SDM को दी शिकायत

राजस्थान के बाड़मेर से एक टीचर द्वारा एक स्कूली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां एक कैमिस्ट्री टीचर पर 17 साल की नाबालिग स्कूली छात्रा ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत एक बंद लिफाफे में लिखकर एसडीएम को सौंपी है. लड़की का आरोप है कि टीचर ने परीक्षा में फेल कराने का डर दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया.

बाड़मेर के गुडामलिनी बस्ती के एक सीनियर सेकंडरी स्कूल का ये मामला लगभग एक महीने पुराना बताया जा रहा है. मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अपनी शिकायत में पीड़िता ने लिखा कि टीचर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है और बोर्ड में कम नंबर देने और यहां तक कि फेल करने की भी धमकी दे रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी स्कूल के किनारे में बने आखिरी कमरे को निजी कमरे की तरह प्रयोग करता था और पीड़िता को वहीं बुलाकर प्रताड़ित किया करता था.

इस बीच आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें गांव वाले उसे ट्रांसफर लेकर इलाके से चले जाने के लिए कह रहे हैं. साथ ही वे उसे कह रहे हैं कि- अगर ऐसा नहीं किया तो बहुत पिटोगे क्योंकि तुम्हारी हरकतें ठीक नहीं हैं.  स्कूल प्रशासन ने माना है कि इससे जुड़ा मामला उनके पास पहले आ चुका है लेकिन तब कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी.
 
एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा है कि मामले की जांच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है. यदि टीचर आरोपी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई होगी. इधर, इस मामले के चलते स्कूल में सुरक्षा पर सवाल उठे हैं. ऐसे में अब इलाके का गांव वाले अपनी बेटियों को स्कूल भेजने में हिचकिचा रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement