
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक शख्स अपनी पहली पत्नी की दूसरी शादी से इतना खफा हो गया कि उसने बेटी के सामने ही चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. मामला भीमगंज थानाक्षेत्र के तिलक नगर का है.
एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि 24 वर्षीय ज्योति व्यास का उसके पति नीरज भारतीय से तलाक हो गया था, जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी. यह बात पहले पति को रास नहीं आई और उसने गुस्से में आकर उसकी जान ले ली.
उन्होंने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली कि एक महिला को किसी शख्स ने चाकू मार दिया है तो हमारी टीम मौके पर पहुंची. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, हत्या करके उसका पहला पति फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
बेटी के साथ तिलक नगर में रह रही थी ज्योति
पुलिस का कहना है कि ज्योति व्यास तिलक नगर में अकेली रहती थी. आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि हत्यारे ने घर में घुसकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या की. लोगों का यह भी कहना है कि मकान के अंदर क्या हुआ यह उन्हें जानकारी नहीं है. चाकू लगने के बाद वह चिल्लाती हुई दौड़कर घर से बाहर निकली. 100 मीटर तक दौड़ी और फिर वहीं बेहोश होकर गिर गई. वह पूरी तरह खून से सनी हुई थी. उसका पूर्व पति नीरज भारतीय काफी देर तक उसके पास बैठा रहा. लेकिन किसी की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई. फिर किसी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी.

पुलिस को देखते ही आरोपी हुआ फरार
जब पुलिस वहां पहुंची को आरोपी पति पुलिस की गाड़ी देखते ही मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, ज्योति का एक बेटा और बेटी भी है. बेटी अपनी मां के साथ रहते थी. जबकि बेटा पिता के साथ रहता है. ज्योति सिलाई का काम करके अपना गुजारा करती थी. वहीं, आरोपी नीरज आसिंद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि ज्योति की 9 साल की बेटी हर्षिता से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया, ''पापा घर पर आए और मम्मी से लड़ने लगे. फिर उन्होंने बैग से चाकू निकाला और मम्मी को मारने लगे. मम्मी डर के मारे बाहर की तरफ भागीं.''
20 मई को थी शादी की रिसेप्शन
उधर पड़ोसियों ने बताया कि ज्योति ने हाल ही में नीरज से तलाक के बाद कोर्ट में दूसरी शादी कर ली थी और 20 मई को रिसेप्शन था. लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.
(इनपुट: प्रमोद तिवारी)