NEET UG 2024 Paper Leak: आज देश की संसद से सड़क तक पेपर लीक पर संग्राम छिड़ा हुआ है. इस बीच आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में एक-एक सच कैमरे में कैद हुआ है. देश के 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ और नाइंसाफी के 'मुजरिमों' के चेहरों से एक-एक कर नकाब उतरेगा. देखें 'ऑपरेशन NEET'.