scorecardresearch
 
Advertisement

देखें, काला टीका की गौरी का PHOTO SHOOT

देखें, काला टीका की गौरी का PHOTO SHOOT

सीरियल 'काला टीका' में गौरी के किरदार में नजर आने वालीं एक्ट्रेस फेनिल उमरीगर ने हाल ही में फोटो शूट करवाया है. फेनिल ने चार लुक में फोटो शूट करवाया है, जिसका थीम है Being Casual and high Street Fashion Chik. फेनिल ने इसके पहले कभी इस तरह का फोटो शूट नहीं करवाया है. फेनिल का पहला लुक फ्लोरल ड्रेस में था, जिसमें उन्होंने जंप सूट पहना था. फेनिल का दूसरा लुक हाई स्ट्रीट फैशन था, जिसमें कपड़े स्टाइलिश तो होता है लेकिन कंफर्टेबल भी होता है. फेनिल का तीसरा लुक थोड़ा कैजुअल था और चौथा लुक थोड़ा रोमानी था.

Advertisement
Advertisement