'साथ निभाना साथिया' में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. गोपी के बेटे रिक्की ने जब से सीता से शादी करने के लिए मना कर दिया है तब से घर में कोहराम छाया हुआ है. दरअसल प्रॉपर्टी के लालच में रिक्की, सीता से शादी करने के लिए हां तो कह देता है लेकिन शादी के दिन मना कर देता है. शादी वाले ही दिन रिक्की घर में पराई लड़कियों को लेकर आता है. इससे गोपी अपना आपा खो बैठती है और रिक्की को घर से निकाल देती है. उसके बाद गोपी घर में तोड़-फोड़ भी करने लगती है.