'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और कार्तिक के रिश्ते में दरार आ गई है. दरअसल नायरा को पता गया है कि उनका मां अक्षरा का एक्सीडेंट कार्तिक की बहन मानसी की कार से हुआ है. नायरा को यह भी पता चलता है कि कार्तिक को यह बात पता थी फिर भी उन्होंने उनसे यह बात छुपाई. नायरा का दिल इससे टूट गया है. लेकिन नायरा अपनी मां के लिए इंसाफ चाहती है इसलिए वो मानसी का सच बताने के लिए पुलिस स्टेशन चली जाती है. दूसरी तरफ नक्ष, आदित्य से मारपीट करने लगते हैं. नक्ष को लगता है कि आदित्य ने ही नायरा को बहलाया है.