scorecardresearch
 
Advertisement

फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव का इस्तीफा, कैसे चला पूरा स‍ियासी स‍िलस‍िला, देखें 10तक

फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव का इस्तीफा, कैसे चला पूरा स‍ियासी स‍िलस‍िला, देखें 10तक

महाराष्ट्र की स‍ियासत में करीब हफ्ते भर के स‍ियासी ड्रामे का बुधवार को लगभग पटाक्षेप हो गया. राज्यपाल के निर्देश पर गुरुवार सुबह 11 बजे उद्धव सरकार का फ्लोर टेस्ट था, लेकिन बहुमत परीक्षण से साढ़े 13 घंटे पहले ही उद्धव ने फेसबुक संदेश के जरिये इस्तीफे का ऐलान कर दिया. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के करीब 25 मिनट बाद उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव पर आए और मुख्यमंत्री की कुर्सी की छोड़ने के साथ-साथ विधानसभा सदस्यता भी छोड़ने का एलान कर दिया. अपने आखिरी संदेश में उद्धव ने बाागियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन पर संदेह था उन्होंने साथ दिया. उद्धव ने कहा कि जिन्हें कुछ भी नहीं दिया, उन्होंने साथ दिया. जिनको मैंने दिया, वो नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी का शुक्रिया अदा किया. देखें बुधवार शाम के बाद से कैसे चला ये पूरा स‍ियासी स‍िलस‍िला.

Advertisement
Advertisement