scorecardresearch
 
Advertisement

JNU में '6 दिसंबर' पर प्रोटेस्ट मार्च, वाराणसी में मस्जिद पर गेरुआ रंग, देखें 9 बज गए

JNU में '6 दिसंबर' पर प्रोटेस्ट मार्च, वाराणसी में मस्जिद पर गेरुआ रंग, देखें 9 बज गए

अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की बरसी पर कल जेएनयू छात्र संगठन ने कैंपस में प्रोटेस्ट मार्च निकाला. प्रोटेस्ट मार्च के दौरान बाबरी मस्जिद को फिर से बनाने के लिए नारेबाजी की गई. जेएनयू कैंपस के गंगा ढाबा पर रात साढ़े आठ बजे काफी संख्या में लेफ्ट विंग के छात्र जमा हो गए और यहां से मार्च करते हुए छात्र चंद्रभागा हॉस्टल तक पहुंचे और जमककर नारेबाजी की. जेएनयू हफ्तेभर के भीतर दूसरी बार इस तरह के विवादों में आया है. पिछले हफ्ते यहां विवादित फिल्म "राम के नाम" की स्क्रीनिंग हुई थी. जेएनयू प्रशासन ने स्क्रीनिंग पर रोक लगाई थी, फिर भी जेएनयू छात्र संघ ने ना सिर्फ फिल्म का स्क्रीनिंग की, बल्कि सैकड़ों छात्रों ने इस फिल्म को भी देखा और अब अयोध्या को लेकर नारेबाजी की. देखें

On the anniversary of demolition of Babri Masjid in Ayodhya, Uttar Pradesh, Jawaharlal Nehru University Students' Union (JNUSU) staged a protest demanding its re-building at the same site. Watch this bulletin.

Advertisement
Advertisement