scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए

अहमदाबाद में कैसे हुआ इतना भीषण विमान हादसा, ब्लैक बॉक्स से मिलेगा जवाब

13 जून 2025

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान क्रैश साइट पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया, अधिकारियों से बचाव अभियान की जानकारी ली और अस्पताल में घायलों तथा एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास से मुलाकात की. इस हादसे की जांच अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी करेंगी और ब्लैक बॉक्स तलाशा जा रहा है. देखें न्यूज बुलेटिन.

पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी तो रौंद डाला, एक की मौत; देखें 9 बज गए

12 जून 2025

पटना में देर रात गाड़ी चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया, जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई और दो दरोगा घायल हो गए. इस घटना में दो लोग गिरफ्तार हुए हैं जबकि चालक फरार है. उधर, शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस के अनुसार आरोपी पत्नी सोनम ने गुनाह कबूल कर लिया. देखें सुबह की बड़ी खबरें '9 बज गए'.

राजा हत्याकांड: पत्नी सोनम का प्लान-B भी था तैयार? देखें 9 बज गए

11 जून 2025

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी उनकी पत्नी सोनम और चार अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के दौरान जब आरोपी थक गए थे, तब सोनम ने उन्हें उकसाते हुए कहा, 'हिट करो'. शिलॉन्ग पुलिस आज सभी आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने वाली है और उनसे पूछताछ कर तीन राज्यों तक फैले इस साजिश के अन्य पहलुओं का खुलासा करने की तैयारी में है.

सोनम ने पुलिस को अब तक क्या बताया-क्या छिपाया? देखें '9 बज गए'

10 जून 2025

राजा रघुवंशी मर्डर केस में गिरफ्तार पत्नी सोनम को मेघालय पुलिस आज शिलांग लेकर जा रही है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सोनम को लेकर शिलांग पुलिस पटना पहुंच चुकी है. सूत्रों के मुताबिक पटना से चार बजे फ्लाइट से कोलकाता ले जाया जाएगा. देखें मॉर्निंग न्यूज बुलेटिन.

9 बज गए: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम अरेस्ट, पुलिस ने किए बड़े खुलासे

09 जून 2025

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. इस केस में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत चार लोगों को यूपी के गाजीपुुर से गिरफ्तार किया गया. अब तक की पूछताछ में सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली है कि सोनम का किसी और से अफेयर था इसलिए हत्याकांड की अंजाम दिया गया. देखें मॉर्निंग न्यूज बुलेटिन.

राहुल गांधी का 5 महीने में छठा बिहार दौरा, क्या है खास? देखें '9 बज गए'

06 जून 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो राजगीर और गया जी में अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों और महिलाओं से संवाद करेंगे. वो दशरथ मांझी के गांव भी जाएंगे. साथ ही राहुल लोगों से बातचीत करेंगे. देखें मॉर्निंग न्यूज बुलेटिन.

बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत का कारण बदइंतजामी या लापरवाही? देखें 9 बज गए

05 जून 2025

कर्नाटक के बेंगलुरु में RCB के विजय जुलूस के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना पर जो प्रतिक्रिया दी, उसे गैरजिम्मेदाराना बताया जा रहा है. सवाल है कि ये सरकारी बदइंतजामी है या आयोजकों की लापरवाही. देखें 9 बज गए.

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या विशेष सत्र बुलाएगी मोदी सरकार? देखें '9 बज गए'

03 जून 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के विशेष सत्र की विपक्ष की मांग पर सरकार विचार नहीं कर रही. सूत्रों के मुताबिक, जुलाई में मॉनसून सत्र होने जा ही रहा है. ऐसे में विशेष सत्र की मांग का औचित्य नहीं. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे औऱ विपक्षी नेता लगातार संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं. देखें मॉर्निंग न्यूज बुलेटिन.

CDS का बयान... ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी घमासान, देखें '9 बज गए'

02 जून 2025

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर CDS अनिल चौहान के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. बीजेपी का आरोप है कि खड़गे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. देखें मॉर्निंग न्यूज बुलेटिन.

पुंछ में PAK गोलीबारी से पीड़ित लोगों से मिलेंगे गृहमंत्री, देखें 9 बज गए

30 मई 2025

प्रधानमंत्री मोदी यूपी के कानपुर में आज तमाम परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और शिलान्यास करेंगे. वे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवारजनों से भी भेंट करेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह पुंछ में हैं और पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे. देखें 9 बज गए.

Advertisement
Advertisement