मुंबई में जोरदार बारिश के बाद हालात खराब हो गए हैं, अंधेरी सब वे में पानी भर जाने की वजह से आवाजाही बंद हो गई है. अंधेरी में सब वे बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है. रोकने के बाद भी बाइक सवार पानी से लबालब सबवे को पार कर रहे हैं. कानपुर में भारी बारिश से शहर में सैलाब आ गया. अस्पताल से झरने की तरह पानी गिरने लगा. झारखंड के गढ़वा में अवैध क्लीनिक पर प्रशासन ने कार्रवाई की, एक्शन के डर से 17 क्लीनिक संचालकों ने सरेंडर कर दिया. एमपी के ग्वालियर में कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर 15 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था. देखें 100 शहर 100 खबर.
After heavy rains in Mumbai, the situation has worsened, due to water-logging in the Andheri subway, the movement has stopped. Cooperative Inspector was arrested by the police in Gwalior, MP, for taking a bribe. Watch top 100 news.