scorecardresearch
 

Delhi Weather: आसमान में बादल, तीन दिनों तक बारिश... दिल्ली के मौसम पर आया ये अपडेट

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में कई दिनों से हो रही हल्की से मध्यम बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम केंद्र ने बीते दिन सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 6.6 मिमी बारिश दर्ज की. लोधी रोड और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मौसम केंद्रों में क्रमशः 1.3 मिमी और 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में जुलाई में सामान्य 209.7 मिमी के मुकाबले 286.3 मिमी बारिश हुई. 

Advertisement
X
Delhi Weather Forecast
Delhi Weather Forecast

Delhi Rains, IMD Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मॉनसून सीजन की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली में कई दिनों से बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है और आने वाले दिनों में भी यह स्थिति बनी रहेगी. बुधवार को भी राजधानी में बारिश हुई. 

मौसम की भविष्यवाणी करने वालों ने कहा है कि दिल्ली में दो से तीन दिनों तक बारिश की गतिविधियां और तेज होने की संभावना है क्योंकि मॉनसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी से नीचे जा रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. इस दौरान, दिल्ली के आसमान में बादल भी छाए रहेंगे. मॉनसून की ट्रफ मंगलवार को हिमालय की तलहटी से नीचे मध्य भारत की ओर बढ़ने लगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि जब ट्रफ रेखा इसके ऊपर से गुजरेगी तो दिल्ली में बारिश होगी.

उन्होंने आगे कहा कि करीब एक हफ्ते तक इस बारिश के बाद दिल्ली में बारिश कम होगी. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.

Advertisement

मौसम केंद्र ने सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 6.6 मिमी बारिश दर्ज की. लोधी रोड और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मौसम केंद्रों में क्रमशः 1.3 मिमी और 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में जुलाई में सामान्य 209.7 मिमी के मुकाबले 286.3 मिमी बारिश हुई. 

कुल मिलाकर शहर में 1 जून से मॉनसून का मौसम शुरू होने के बाद से सामान्य 307.7 मिमी के मुकाबले 312 मिमी वर्षा हुई है. IMD ने अगस्त और सितंबर के लिए उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से सामान्य से अधिक मॉनसून का पूर्वानुमान लगाया है.

 

Advertisement
Advertisement