scorecardresearch
 

'दया करो, आपके पास दो बेटे, मेरे पास सिर्फ राज...', राजा की मां से बोलीं सोनम के प्रेमी राज की मां

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक लाइव टीवी डिबेट में राजा की मां उमा और आरोपी राज कुशवाह की मां चुन्नी देवी आमने-सामने आईं. चुन्नी देवी ने दया की अपील की, जबकि उमा रघुवंशी ने साफ कहा कि उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए. सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह पर राजा की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
आरोपी राज कुशवाह की मां चुन्नी देवी (बाएं), पीड़ित राजा रघुवंशी की मां उमा देवी (दाएं)
आरोपी राज कुशवाह की मां चुन्नी देवी (बाएं), पीड़ित राजा रघुवंशी की मां उमा देवी (दाएं)

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां पुलिस हर दिन नए खुलासे कर रही है, वहीं अब इस केस ने एक भावनात्मक मोड़ ले लिया है. इंडिया टुडे के एक लाइव शो में राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी और आरोपी राज कुशवाह की मां चुन्नी देवी आमने-सामने आ गईं.

Advertisement

'मेरी तीन छोटी बेटियां हैं'
चुन्नी देवी ने भावुक होकर राजा की मां से गुहार लगाई, 'आपके पास दो बेटे हैं, पति हैं... लेकिन मेरे पास सिर्फ राज ही था. अब वह जेल में है. अगर उसे कुछ हो गया तो हमारा क्या होगा? मेरी तीन छोटी बेटियां हैं, उनका एकमात्र सहारा राज ही है. बहन, मेरे बेटे पर थोड़ी दया करो.' उन्होंने यह भी पूछा कि उमा रघुवंशी ने अपनी बहू सोनम के खिलाफ अब तक खुलकर कुछ क्यों नहीं कहा, जबकि वही मुख्य आरोपी है.


'सोनम मेरे लिए पहले ही मर चुकी है'
इस पर उमा रघुवंशी ने साफ कहा, 'जिस दिन सोनम का नाम मेरे बेटे की हत्या में आया, उसी दिन से वह मेरे लिए मर चुकी है. वो मेरी बहू नहीं है. कोई औरत अपने ही पति की हत्या कैसे कर सकती है? अगर तुम्हारा बेटा इस साजिश से पीछे हट जाता, तो आज वो जिंदा होता और मेरा बेटा भी मेरे पास होता.'

Advertisement

उमा ने कहा कि उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए. जिसने भी इस हत्या में भूमिका निभाई है, उसे सजा मिलनी चाहिए. समाज खुद उन्हें सजा देगा.

बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे हनीमून पर मेघालय गए थे. 23 मई को वे लापता हो गए और 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ. जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement