scorecardresearch
 

मंचूरियन, नूडल्स, गुलाब जामुन... तेरहवीं पर बने राजा की पसंद के व्यंजन, सोनम का भाई गोविंद भी हुआ शामिल

भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि राजा को जितनी भी चीजें पसंद थीं, वे सब तेरहवीं पर बनाई गईं. इस दौरान सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद भी मौजूद रहा, जिसने क्षमा याचना के लिए परिवार के साथ शामिल होने की बात कही.

Advertisement
X
राजा की आत्मा की शांति के लिए की गई पूजा.
राजा की आत्मा की शांति के लिए की गई पूजा.

मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी की आत्मा की शांति के लिए इंदौर स्थित उनके निवास पर तेरहवीं का आयोजन किया गया. पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुए इस भावुक कार्यक्रम में राजा की पसंद का खाना गुलाब जामुन, मंचूरियन, नूडल्स, दाल-चावल, ड्रायफ्रूट, केले और पपीता परोसा गया. 

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने aajtak.in को बताया, ''मेरे छोटे भाई को जितनी भी चीजें पसंद थीं, वे सब तेरहवीं पर बनाई गईं.''

सचिन ने कहा कि यह सामान्य तेरहवीं जैसा आयोजन नहीं था, क्योंकि राजा की मृत्यु असामयिक और हत्या के कारण हुई.  हमने इसे परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों तक सीमित रखा.  

कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के साथ राजा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. पुरुष आयोग एनजीओ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए न्यायिक प्रक्रिया में संतुलन की अपील की. देखें Video:-

इस दौरान सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद भी मौजूद रहा, जिसने क्षमा याचना के लिए परिवार के साथ शामिल होने की बात कही. गोविंद ने अपनी बहन के अपराध से खुद को अलग करते हुए कहा, ''मैं राजा के परिवार से क्षमा मांगने और न्याय की लड़ाई में साथ देने आया हूं. रघुवंशी समाज और इंदौरवासियों ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. 

Advertisement

यूट्यूबर के वीडियो से नया खुलासा
इसी बीच, राजा और सोनम का एक वीडियो सामने आया, जो मेघालय के नोंगरीट गांव में 23 मई को यूट्यूबर देवेंद्र सिंह ने कैद किया था. वीडियो में राजा और सोनम सुबह 9:45 बजे डबल डेकर रूट ब्रिज की ओर 3000 सीढ़ियां चढ़ते दिख रहे हैं.

देवेंद्र ने बताया, ''सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी थी, जो बाद में राजा के शव के पास मिली. यह उनकी आखिरी रिकॉर्डिंग हो सकती है.'' उनके पास एक और वीडियो है, जिसमें तीन अन्य लोग आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद सिंह कुर्मी जोड़े से 20 मिनट पहले ट्रेक करते दिखे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

देवेंद्र ने भावुक होकर कहा, ''राजा सामान्य दिख रहा था, लेकिन उसे नहीं पता था कि क्या होने वाला है. यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा.'' उन्होंने उम्मीद जताई कि यह वीडियो मेघालय पुलिस के लिए अहम सुराग साबित होगा. वीडियो टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी के बयान से मेल खाता है, जिसमें राजा और सोनम को 23 मई सुबह 10 बजे तीन पुरुषों के साथ देखा गया था.

क्या है पूरा मामला
इंदौर के राजा रघुवंशी (29) की 23 मई को मेघालय के वेइसाडोंग फॉल्स के पास धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी और उनका शव 2 जून को खाई में मिला. पत्नी सोनम (24) इस मामले में मुख्य आरोपी है, जिसने 9 जून को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में सरेंडर किया.

Advertisement

पुलिस ने सोनम के प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य आकाश, विशाल और आनंद को गिरफ्तार किया है. SP स्येम ने बताया कि यह 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत जांच का हिस्सा है और पुलिस के पास 48 सीसीटीवी फुटेज, रेनकोट और हत्या का हथियार जैसे पुख्ता सबूत हैं. सभी आरोपी हिरासत में हैं और 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement