scorecardresearch
 

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, मादा चीता नभा की मौत, पैरों में मिला था फ्रैक्चर

Kuno National Park में एक हफ्ते पहले घायल अवस्था में मिली मादा चीता नभा (Savannah ) ने दम तोड़ दिया. नाभा के आगे और पीछे के पैरों में फैक्चर मिला था. चीता के शिकार के दौरान घायल होने का अंदेशा जताया गया था. 

Advertisement
X
MP के श्योपुर जिले में है कूनो नेशनल पार्क. (Photo: ITG)
MP के श्योपुर जिले में है कूनो नेशनल पार्क. (Photo: ITG)

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर आई है. एक हफ्ते पहले घायल अवस्था में मिली मादा चीता नभा (Savannah ) ने दम तोड़ दिया. कूनो प्रबंधन की मानें तो नभा के आगे और पीछे के पैरों में फ्रैक्चर था, जो संभवतः शिकार के दौरान हुआ. अब पार्क में कुल 26 चीते बचे हैं. 

कूनो पार्क प्रबंधन की ओर से बताया गया कि नामीबिया की 8 वर्षीय मादा चीता नभा की शनिवार को मौत हो गई. वह एक हफ्ते पहले सॉफ्ट रिलीज बोमा के अंदर घायल अवस्था में पाई गई थी. संभवत: वह शिकार के प्रयास के दौरान घायल हुई थी. अन्य चोटों के साथ उसके दोनों बाएं आगे एवं पिछले पैरों में फ्रैक्चर पाया गया. एक हफ्ते से उसका इलाज चल रहा था. लेकिन आज उसकी मृत्यु हो गई. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी. 

कूनो में अब 26 चीता, 9 वयस्क (6 मादा और 3 नर) और 17 भारतीय जन्मे शावक हैं. सभी स्वस्थ हैं. इसके अलावा, गांधी सागर अभ्यारण में दो नर चीते भी अच्छा कर रहे हैं. कूनो नेशनल पार्क में 26 चीतों में से 16 खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं और वे कूनो के वातावरण से पूरी तरह तालमेल बैठा चुके हैं. 

Advertisement

साथ ही, चीतों ने सह-शिकारियों के साथ रहना सीख लिया है और नियमित रूप से शिकार कर रहे हैं. हाल ही में सभी चीतों की एंटी एक्टो परजीवी दवा सफलतापूर्वक लगाई गई है. दो माताएं, वीरा और निर्वा अपने नन्हे शावकों के साथ स्वस्थ हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement