मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों का कुनबा अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है. चीतों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंच रहे हैं.
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो हर किसी को भावुक कर रहा है. यह वीडियो मई महीने के आखिरी सप्ताह का बताया जा रहा है. पार्क में घूमने आए कुछ पर्यटकों को अचानक एक चीता शावक नजर आया जो अलग तरह की आवाज निकाल रहा था.
अलग तरह की आवाज निकालता दिखा चीता
पर्यटकों ने देखा कि यह शावक बार-बार एक विशेष प्रकार की हल्की चहचहाहट जैसी आवाज निकाल रहा था.बताया जा रहा है कि यह शावक अपनी मां और भाई-बहनों से बिछड़ गया था और उन्हें ढूंढने के लिए लगातार पुकार लगा रहा था.
इस भावुक दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कूनो पार्क में निजी सफारी संचालक आदर्श गुप्ता ने फोन पर पुष्टि की कि यह वीडियो पिछले महीने लिया गया था और अब तेजी से वायरल हो रहा है.
शावक अपनी मां और भाई-बहनों से बिछड़ गया था
प्रोजेक्ट चीता के डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि चीते इस तरह की आवाजें अपने साथियों को बुलाने के लिए निकालते हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शावक जब बिछड़ते हैं या खतरा महसूस करते हैं तो ऐसी आवाजें निकालते हैं.