scorecardresearch
 

मुंह में पेट्रोल, हाथ में 'मशाल' और... सीएम शिवराज के कार्यक्रम में करतब दिखा रहे आर्टिस्ट की मौत

छतरपुर जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो हुआ था. इसको भव्य बनाने के लिए कलाकार बुलाए गए थे. ऐसे ही एक कलाकार को बीजेपी नेता ने कानपुर से बुलाया था. वो मुंह में पेट्रोल भरकर आग निकालते हुए करतब दिखा रहा था. इसी दौरान उसके पेट में पेट्रोल जाने से तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई.

Advertisement
X
मंच पर करतब दिखाता कलाकार.
मंच पर करतब दिखाता कलाकार.

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो हुआ था. कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए बाहर से कलाकार बुलाए गए थे. वो तरह-तरह के स्टंट दिखा रहे थे. ऐसे ही एक कलाकार को बीजेपी नेता ने कानपुर से बुलाया था. कलाकार मुंह में पेट्रोल भरकर आग निकालते हुए करतब दिखा रहा था. इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई.

दरअसल, बीजेपी नेता मानिक चौरसिया ने कार्यक्रम में कलाकार कबीर सिंह (28 साल) को कानपुर से बुलाया था. कबीर मुंह में पेट्रोल भरकर आग निकालते हुए करतब दिखा रहा था. इसी दौरान पेट्रोल उसके पेट में चला गया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई.

बीजेपी नेता पर कलाकार के रिश्तेदार ने लगाए आरोप

आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. इसके  बाद पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को शव सौंपा गया. उधर, कलाकार की मौसी उमा सिंह चौहान ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कबीर को बीजेपी नेता मानिक चौरसिया ने बुलाया था.

देखिए वीडियो...

'पुलिस से शिकायत करेंगे मामले की शिकायत'

मगर घटना होने के बाद न तो वो देखने आए न ही मदद की. इस वजह से हम लोग मामले की पुलिस से शिकायत करेंगे. बहरहाल, पोस्टमार्टम होने के बाद कलाकार के शव को परिजन कानपुर लेकर रवाना हो गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement