scorecardresearch
 

'सपने में भी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में गलत नहीं सोच सकता', मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान पर मांगी माफी

मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कहा, मेरा पारिवारिक बैकग्राउंड भी सेना से जुड़ा है. मैंने पहलगाम की पीड़ित बहनों के दर्द को ध्यान में रखकर बयान दिया था. अगर जोश में मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.

Advertisement
X
विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह ने मांगी माफी.
विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह ने मांगी माफी.

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने अपने विवादास्पद बयान पर माफी मांग ली है. शाह ने एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर कहा था, "हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई." इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की थी. 

मंत्री शाह ने aajtak से बातचीत के दौरान माफी मांगते हुए कहा, "मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता. न ही मैं सेना के अपमान की बात सोच सकता हूं. सोफिया बहन ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा की और आतंकियों को जवाब दिया, मैं उन्हें सलाम करता हूं. 

मोहन सरकार के मंत्री ने आगे कहा, ''मेरा पारिवारिक बैकग्राउंड भी सेना से जुड़ा है. मैंने उन बहनों के दर्द को ध्यान में रखकर बयान दिया था, जिनके सिंदूर आतंकियों ने उजाड़े. अगर जोश में मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं." उन्होंने कांग्रेस की इस्तीफे की मांग पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 

कांग्रेस ने मंत्री को घेरा

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने aajtak से बातचीत में शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया. उन्होंने कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, तब बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ऐसी घृणित बातें कर रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा. आखिर किसकी बहन? आतंकवादियों की बहन? यह बयान किसके लिए था?" 

Advertisement

पटवारी ने मांग की है कि मंत्री शाह को तत्काल पद छोड़ना चाहिए और बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि यह भाव शाह के थे या पार्टी के. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मंत्री शाह का इस्तीफा मांगने की भी अपील की. 

विवाद के बाद मंत्री शाह की माफी के बावजूद कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग को दोहराया है. बीजेपी की ओर से अभी इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement