scorecardresearch
 

MP: भोपाल में जींस-टीशर्ट को लेकर हुआ झगड़ा, भाई ने सोते रेत दिया छोटे भाई का गला

भोपाल के भीम नगर इलाके में जींस और टीशर्ट को लेकर हुए झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों भाई वेटर का काम करते थे. झगड़ा शांत होने के बाद जब छोटा भाई सो गया, तो बड़े भाई ने चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली. आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
बड़े भाई ने सोते हुए कर दी छोटे की गला रेतकर हत्या
बड़े भाई ने सोते हुए कर दी छोटे की गला रेतकर हत्या

भोपाल के भीम नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बड़े भाई ने महज कपड़े पहनने को लेकर हुए झगड़े में अपने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. यह वारदात अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में 25-26 मई की रात हुई.

भीम नगर में रहने वाले मुन्‍ना गिरी अपने दो बेटों ओंकार (22) और विवेक (19) के साथ रहते हैं. दोनों भाई शादी और पार्टी समारोह में वेटर का काम करते थे. पुलिस के मुताबिक रात करीब 1 बजे विवेक घर लौटा तो देखा कि उसका बड़ा भाई ओंकार उसकी जींस और शर्ट पहनकर बैठा था. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो जल्द ही झगड़े में बदल गई.

छोटे भाई की गला रेतकर हत्या 

कुछ देर बाद ओंकार ने कपड़े लौटा दिए और मामला शांत हो गया. लेकिन जब विवेक सो गया, तो ओंकार ने गुस्से में आकर चाकू उठाया और उसके गले पर वार कर दिया. विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को बुलाया. अरेरा हिल्स पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्ता किया

थाना प्रभारी मनोज पाटवा ने बताया कि हत्या का कारण कपड़े को लेकर हुआ झगड़ा था. आरोपी ओंकार को भोपाल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(2) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस पिता से भी पूछताछ कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement