scorecardresearch
 

क्‍या करें, जब बदले-बदले से नजर आएं 'वो'...

कहते हैं कि अति हर बात की बुरी होती है, चाहे अत्‍यधिक नेह हो या अत्‍यधिक बैर. फिर भी जब हम किसी मधुर रिश्‍ते में बंध जाते हैं, तो न चाहते हुए भी अपने साथी पर पूरा भरोसा कर ही बैठते हैं. वह भी समय की एक ऐसी धारा में, जब खुद के सिवाय किसी दूसरे पर यकीन करना बेहद कठिन काम है.

Advertisement
X

कहते हैं कि अति हर बात की बुरी होती है, चाहे अत्‍यधिक नेह हो या अत्‍यधिक बैर. फिर भी जब हम किसी मधुर रिश्‍ते में बंध जाते हैं, तो न चाहते हुए भी अपने साथी पर पूरा भरोसा कर ही बैठते हैं. वह भी समय की एक ऐसी धारा में, जब खुद के सिवाय किसी दूसरे पर यकीन करना बेहद कठिन काम है.

नए दौर में रिश्‍तों के नए नियम बन गए हैं और इन नियमों में सबसे बड़ा नियम है ‘कोई नियम न होना’, इसलिए दगाबाजी के इस दौर में संभलकर चलने में ही समझदारी है. मु‍सीबत उस समय और बढ़ जाती है, जब आप चालाकी से कोसों दूर हों और चालाक लोगों की चालों को समझने में आपको परेशानी होती हो.

इन कारणों से यह जरूरी है कि अपने जीवन साथी पर रखें पूरी नजर, ताकि वे आपसे और परिवार से टूटने के बजाए जुडे रहें. उनकी हरकतों पर भी गौर फरमाएं, कहीं वे किसी दूसरे रिश्‍ते के फेर में तो नहीं. अगर आपको नहीं पता कि कैसे आप अपने साथी पर रख सकती हैं नजर, तो घबराएं नहीं. नीचे दी गई कुछ खास बातों का रखें खास खयाल और देखें अपने साथी को पारखी नजर से...

Advertisement
  • उनके व्‍यवहार का जायजा लें. देखें कि आपके और बच्‍चों के लिए कहीं उनके मन में कठोरता या चिडचिड़ापन तो नहीं आ रहा है. कहीं वे अक्‍सर आप पर या बच्‍चों पर गुस्‍सा तो नहीं करते.
  • आपके घर से चिपके रहने वाले पति आजकल घर की सूरत तक देखना नहीं चाहते. घर आते भी हैं, तो उन्‍हें बाहर जाने की जल्‍दी रहती है.
  • {mospagebreak}क्‍या वे रात को देर से घर आने लगे हैं. घर आते समय भी वे या तो फोन पर बतियाते हैं या आपसे बात न करने के उनके पास दूसरे बहाने तैयार होते हैं.
  • कहीं वे अपने फोन को लेकर कुछ ज्‍यादा ही सजग हो गए हैं. अपने फोन को खुद से दूर नहीं करते और फोन कॉल के बाद या मैसेज के बाद उनका कच्‍चा चिट्ठा मिटाने में जुट जाते हैं.
  • क्‍या वे आपके सामने फोन पर बात करते हुए कतराते हैं या कोडवर्ड में बात करते हैं. कोशिश करते हैं कि फोन जल्‍दी से काट दें और आपकी मौजूदगी में फोन पर बात करते हुए हकलाते हैं.
  • क्‍या पिछले कुछ दिनों से वे अपने पर्स को बहुत संभाल कर रखने लगे हैं.
  • क्‍या वे घर पर होते हुए भी आपसे नजरें चुराते हैं.
  • कहीं ऐसा तो नहीं कि गैस या किसी और दिक्‍कत के बहाने वे बार-बार घर से बाहर टहलने निकल जाते हैं.
  • उनके व्‍यवहार पर ध्‍यान दें. क्‍या वे आजकल आपसे बहस कम करते हैं. आपकी शिकायतों का कोई जवाब नहीं देते. दरअसल, जब पुरुष किसी महिला को धोखा देता है, तो वे उनके सवालों या परेशानियों से खुद को जोडते ही नहीं.
  • आपकी वे बातें जो उन्‍हें किसी दौर में आपका कायल बना देती थीं, अब उनके लिए कोई मायने नहीं रखतीं.
  • अचानक ही उन्‍होंने अपने पुराने दोस्‍तों के साथ जाने की बातें करनी शुरू कर दीं या वे अक्‍सर किसी पुराने दोस्‍त के साथ बाहर होते हैं, जिसे आप नहीं जानतीं.
  • कहीं अचानक वे महिलाओं के ड्रेसिंग सेंस के बारे सजग तो नहीं हो गए हैं. उन्‍हें अब सब पता चल गया है कि आजकल फैशन में क्‍या है और कितने का है.
  • आपको मायके जाने से रोकने वाले आपके पतिदेव अचानक ही आपको अपने मायके जाने की सलाह देने लगें हैं.

अगर ऐसा है, तो मोहतरमा समय हो चला है उनसे बात करने का और पूछने का कि आखिर क्‍या है उनके भीतर के बदलावों की वजह.

Advertisement
Advertisement