scorecardresearch
 

क्या वो लड़का भी मुझे पसंद करता है?

प्यार का खुमार भी अजीब होता है. जिसे चाहते हैं, उसके सामने आते ही धड़कनें बढ़ जाती हैं और गुदगुदी होती है. पर टेंशन ये सोचकर होती है कि जिस लड़के को आप चाहती हैं, क्या वो भी आपको वैसा ही फील करता है या नहीं?

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्यार का खुमार भी अजीब होता है. जिसे चाहते हैं, उसके सामने आते ही धड़कनें बढ़ जाती हैं और गुदगुदी होती है. पर टेंशन ये सोचकर होती है कि जिस लड़के को आप चाहती हैं, क्या वो भी आपको वैसा ही फील करता है या नहीं?

आपकी मुराद पूरी हो जाए, इससे बेहतर क्या हो सकता है? लेकिन कैसे पता लगाएं कि आपकी पसंद के लड़के के दिल में क्या है? इसमें थोड़ा धीरज रखने की जरूरत है. सबसे जरूरी हैं वे संकेत, जिनसे पता चले कि लड़का भी आपमें दिलचस्पी दिखा रहा है. वो छोटे-छोटे हिंट्स पहचानिए, जब भी आप अपनी पसंद के लड़के के साथ हों या उससे बात कर रही हों. माइंड रीडिंग में सब लोग एक्सपर्ट नहीं हो सकते. लेकिन बॉडी लैंग्वेज पहचानना तो आसान है. आइए जानते हैं ऐसी कुछ बातें, जिनसे आप अपनी पसंद के लड़के के दिल का हाल जान सकती हैं...

नजरें मिलाने का तरीका एक बहुत जरूरी पहचान है. किसी भी रिलेशनशिप में आई कॉन्टेक्ट बहुत अहम होता है, फिर चाहे वो सिंपल दोस्ती हो या प्यार. अगर लड़का आपसे बात करते वक्त सिर्फ आप ही ध्यान देता है और आपकी आंखों में देखकर ही बात करता है, तो समझ जाएं कि वो आपमें दिलचस्पी ले रहा है.

Advertisement

मजाक में की गई हल्की-फुल्की छेड़छाड़ या एक-दूसरे को टच करना भी एक जरूरी पहचान है. मजाक करते करते अगर वो आपको कभी-कभी टच करता है, तो वो आपमें दिलचस्पी दिखा रहा है और आपके करीब आना चाहता है.

आपकी तरफ उसका झुकाव भी आपको हिंट दे सकता है. अगर लड़का आपको पसंद करता है, तो बात करते-करते या मजाक करते-करते वो आपकी तरफ झुकेगा या आपके कंधे पर सर रखेगा.

एक और बहुत बारीक हिंट ये भी है कि जो लड़का आपमें दिलचस्पी दिखा रहा है, वो हमेशा आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. कोई भी बात डिस्कस करते वक्त वो गंभीरता से आपको सुनेगा और अपनी राय भी देगा.

हर लड़की कॉम्प्लीमेंटस की भूखी होती है. अगर इस बात को वो लड़का समझता है, तो वो आपको जरूर अच्छे-अच्छे कॉम्प्लीमेंट देगा. कोई और आपके बारे में जो कहे, पर वो लड़का हमेशा आपकी तारीफ करेगा.

उसका शर्मीला होना भी एक बढ़िया हिंट है. आमतौर पर लड़कियां ज्यादा शर्माती हैं. लेकिन अपनी पसंद की लड़की के करीब आते ही कुछ लड़के गुलाबी हो जाते हैं. अगर वो शर्माता है, तो समझ लीजिए कि उसके दिल पर आपने कब्जा कर लिया है.

एडवांस होती टेक्नोलॉजी के इस युग में काेई भी अपने फोन को खुद से दूर नहीं करता. लेकिन अगर वो लड़का आपके साथ होते हुए फोन को दूर कर देता है, या फोन में आने वाले मैसेज और कॉल्स से ज्यादा ध्यान पर आप देता है, तो समझ जाइए कि घंटियां उधर भी बज रही हैं.

Advertisement
Advertisement