scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

करीना कपूर की खूबसूरती का राज! चेहरे पर गीला नैपकिन लगाती हैं बेबो

Kareena Kapoor Khan wears a tissue paper mask
  • 1/6

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान अपनी बेमिसाल एक्टिंग के अलावा अपनी सुंदरता के लिए भी जानी जाती हैं. करीना 45 साल की हो चुकी हैं और वो 2 बच्चों की मां हैं लेकिन आज भी वो अपनी फिटनेस और गुलाबी ग्लोंइग स्किन से नई-नई हीरोइनों को टक्कर देती हैं. लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि करीना अपनी स्किन को फ्रेश, हाइड्रेट और सॉफ्ट रखने के लिए गीले टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपना ब्यूटी सीक्रेट रिवील किया था. 

Kareena Kapoor Khan wears a tissue paper mask
  • 2/6

करीना ने अपनी वैनिटी वैन में बैठे हुए चेहरे पर गीले पेपर मास्क लगाए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. वो स्किन को तुरंत हाइ़ड्रेटेड करने और अपने मेकअप को निखारने के लिए इसी आसान DIY हैक का इस्तेमाल करती हैं जो आपके लिए भी काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपो बस एक पेपर नैपकिन को ठंडे पानी से गीला करना है और उसे अपने चेहरे पर हल्के से लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ना है.

Photo: Instagram@kareenakapoorkhan

Kareena Kapoor Khan wears a tissue paper mask
  • 3/6

दरअसल मेकअप को परफेक्ट लुक देने के लिए उसका आपकी त्वचा के साथ अच्छी तरह मिक्स होना जरूरी है. ठंडे पानी में गीला नैपकिन आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और आपको तरोताजा महसूस कराता है. इससे आपकी त्वचा मेकअप के लिए तैयार हो जाती है.

Photo: Instagram@kareenakapoorkhan

Advertisement
Kareena Kapoor Khan wears a tissue paper mask
  • 4/6

यह हैक सेल्फ-केयर के सबसे आसान तरीकों में से एक है. इसमें कोई झंझट नहीं है और इसे कहीं भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ ही देर में आपकी स्किन फ्रेश लगने लगती है.

Photo: Instagram@kareenakapoorkhan

Kareena Kapoor Khan wears a tissue paper mask
  • 5/6

मेकअप के अलावा इस हैक को आप स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. आप अपने चेहरे पर स्किन केयर से जुड़े प्रॉडक्ट्स लगाने से पहले गीले टिश्यू को अपने फेस पर कुछ देर के लिए रख सकती हैं. 

Photo: Instagram@kareenakapoorkhan

Kareena Kapoor Khan wears a tissue paper mask
  • 6/6

इसके अलावा आप अपने चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा मलकर भी उसे हाइड्रेट रख सकती हैं और मेकअप के लिए रेडी कर सकती हैं. ऐसा करने आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुलते हैं जिससे स्किन सीरम या क्रीम जैसे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स को अच्छी तरह एब्जॉर्ब करती है. इससे आपका मेकअप भी अच्छी तरह सेट होता है.

Photo: Instagram@kareenakapoorkhan

Advertisement
Advertisement