scorecardresearch
 
Advertisement

Hanuman Chalisa Row: हल्द्वानी में हनुमान चालीसा पाठ करने वालों पर हमला, भीड़ ने हथियारों से किया हमला

Hanuman Chalisa Row: हल्द्वानी में हनुमान चालीसा पाठ करने वालों पर हमला, भीड़ ने हथियारों से किया हमला

शनिवार को हल्द्वानी में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. चालीसा पाठ करने वालो को चेतावनी दी गई कि ना तो हनुमान चालीसा पाठ करें और ना ही भगवा पहने. हमलावरों की तादाद 70 से 80 थी जो बाइक पर सवार होकर आए थे. बाद में हंगामा होने और हिंदू संगठनो के इकट्ठा होने पर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कुछ और आरोपियों की पहचान की जा रही है. जब हंगामा मचा तब पुलिस भी एक्शन में आई और कार्रवाई की.

During Hanuman Chalisa recitation in Haldwani, some chaotic elements attacked. Those who recited Chalisa were warned not to recite Hanuman Chalisa or wear saffron. The number of attackers was 70 to 80, who came on a bike.

Advertisement
Advertisement