scorecardresearch
 

उत्तराखंडः शादी से लौट रहे थे 11 लोग... संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी गाड़ी, हादसे में 6 की मौत

पौड़ी में बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
  • हादसे में 5 लोग घायल हो गए

उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक सभी लोग एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे. 

एजेंसी के मुताबिक सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि ये दर्दनाक हादसा पौड़ी जिले के चाकीसैंण के पास हुआ. कुछ लोग पिकअप में सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. गाड़ी खाई में जा गिरी. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोगों ने आननफानन में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायलों को पबाऊ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से 2 गंभीर घायलों को पौड़ी के दूसरे स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया है. 

सीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित कुमार, हयात सिंह, मेहरबान सिंह, दाबडे, अंबिका और कुमारी मोनिका के रूप में हुई है. ये हादसा सियोली गांव में हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement