scorecardresearch
 

मछली पकाने से इनकार किया, तो दबंगों ने महिला को मार डाला

उत्तर प्रदेश के एक गांव में शनिवार की रात असलहों से लैस कुछ दबंग एक घर में घुस गए और घर में मौजूद महिला को मछली पकाने को कहा. दबंग मछली अपने साथ लाए थे. महिला ने जब मछली पकाने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने उसे गोली मार दी और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के एक गांव में शनिवार की रात असलहों से लैस कुछ दबंग एक घर में घुस गए और घर में मौजूद महिला को मछली पकाने को कहा. दबंग मछली अपने साथ लाए थे. महिला ने जब मछली पकाने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने उसे गोली मार दी और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इंसानियत शर्मसार, महिला को दबंगों ने किया निर्वस्त्र

घटना हमीरपुर जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के छानी गांव की है. ग्रामीणों ने बताया कि कुपरा निवासी कम्पू निषाद काफी समय से छानी गांव में परिवार समेत रहता था. वह मछली बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता था. शनिवार की शाम वह मछली बेच रहा था, तभी गांव के राजा बाबू प्रजापति, संजय सिंह व कमल आ गए और उससे मुफ्त मछली मांगी. कम्पू ने मछली दे दी.

ये तीनों रात में कम्पू के घर आ धमके और उसकी पत्नी सिया जानकी (35) से मछली पकाने को कहा. सिया ने मछली पकाने से मना कर दिया, तो दबंग उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. विरोध करने पर एक दबंग ने रिवाल्वर निकालकर उसे गोली मार दी और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. सिया की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement