उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दो ऐसी वारदातें हुईं, जिसके चलते अखिलेश राज पर सवाल उठने लाजिमी हैं. एक तरफ हापुड़ में शराब माफिया के लोगों ने पुलिस को पीटा तो दूसरी ओर, आगरा में दो भाइयों का कत्ल कर दिया गया.
आगरा में मंगलवार को दबंग बदमाशों ने दो भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात नंगला डल सहाय इलाके में हुई. बताया गया है कि ग्राम पंचायत की सड़क की जमीन को लेकर विवाद था.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने पंचायत की सड़क की जमीन पर कब्जा कर लिया था और दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया था. उसी से नाराज आरोपियों ने दोनों भाइयों को मंगलवार रात को गोली मार दी.
यही नहीं, जब आवाज सुनकर मृतकों की मां मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उस पर भी गोली चला दी. वह भी घायल हो गईं. इस वारदात के बाद इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.