scorecardresearch
 

झांसीः दबंगों ने किया महिला से गैंगरेप, पुलिस दर्ज नहीं कर रही है शिकायत

झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र में दो दबंगों ने एक नव विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ तीन दिनों तक गैंगरेप किया. घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

ऐसा लगता है कि अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं रहा. हर दिन महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला झांसी का है.

गुरसरांय थाना क्षेत्र में दो दबंगों ने एक नव विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ तीन दिनों तक गैंगरेप किया. घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है. पीड़ित लगातार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाकर कार्रवाई की मांग कर रही है.

पीड़ित की शिकायत के मुताबिक 15 अप्रैल को वह अपने ससुर के साथ मायके से वापास ससुराल जा रही थी. उसके साथ उसकी छोटी बहन भी थी. बस स्टैंड के पास जब ससुर पानी पीने गए तो गांव के इन दबंगों ने दोनों बहनों का जबरन अपहरण कर कार में बिठा लिया और उन्हें ग्वालियर लेकर चले गए. यहां तीन दिनों तक दबंगों ने बंधक बनाकर बड़ी बहन से बलात्कार किया. इसके बाद किसी तरह महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो दबंग वहां उसे छोड़कर भाग गए.

Advertisement

जब महिला वापस झांसी पहुंची तो उसने परिजनों को पूरी कहानी बताई. इसके बाद घर के लोग थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित ने एस.एस.पी को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. हालांकि एस.एस.पी का कहना है कि महिला के शिकायती पत्र के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement