scorecardresearch
 

मायके नहीं भेजने पर पत्‍नी हुई नाराज, पति ने डंडे से पीटा तो पत्‍नी ने नाक चबाई

यूपी के लखीमपुर खीरी से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां एक शख्‍स को अपनी पत्‍नी को डंडे से पीटना भारी पड़ा. पति की पिटाई से महिला इस कदर नाराज हई कि गुस्‍से में आकर उसने पति की नाक चबा डाली. घटना के फौरन बाद पति को एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यूपी के लखीमपुर खीरी से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां एक शख्‍स को अपनी पत्‍नी को डंडे से पीटना भारी पड़ा. पति की पिटाई से महिला इस कदर नाराज हई कि गुस्‍से में आकर उसने पति की नाक चबा डाली. घटना के फौरन बाद पति को एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

जानकारी के मुताबिक, मामला निघासन क्षेत्र के गांव खरबहिया का है. बताया जाता है‍ कि विवाहिता अपने मायके जाने के लिए पति पर दबाव बना रही थी. लेकिन किराया न होने के कारण पति उसे मायके जाने से रोक रहा था. नाराज पत्‍नी पति को भला बुरा कह रही थी, तभी पति नाराज होकर डंडे से पत्‍नी को पीटने लगा.

घर में छुप गई पत्‍नी
बताया जाता है कि पति के पीटने पर पत्‍नी घर के एक कोने में जा छिपी. पति उसे ढूंढ़ता हुआ मौके पर पहुंचा तो पत्‍नी घर के अंदर चारपाई के उसे पार खड़ी हो गई. इस बीच जब पति उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ा तो वह ठोकर खाबर गिर पड़ा. पति के गिरते ही पत्‍नी भी उसके ऊपर गिर गई और गुस्‍से में आकर पति की नाक चबा डाली.

Advertisement
Advertisement