scorecardresearch
 

पतिराम का आखिरी अभिनय: रामलीला में निभा रहे थे रावण की भूमिका, सीताहरण के पहले स्टेज पर आई मौत

Ayodhya News: अयोध्या के ऐहार गांव में रामलीला मंचन के दौरान रावण की भूमिका निभाने वाले पतिराम की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई. पतिराम पिछले 46 साल से रामलीला में रावण बन रहे थे. लेकिन इस बार सीताहरण के पहले अयोध्या के इस 'रावण' की जान चली गई.

Advertisement
X
रावण की आखिरी बार भूमिका निभाते पतिराम.
रावण की आखिरी बार भूमिका निभाते पतिराम.

UP News: अयोध्या जनपद में रामलीला मंचन के दौरान रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई. यह घटना सीताहरण प्रसंग मंचन के दौरान हुई. इससे रामलीला के मंच समेत नीचे बैठे दर्शकों में अफरातफरी मच गई. जनपद के रुदौली थाना स्थित ऐहार गांव का यह मामला है. 

दरअसल, रुदौली के ऐहार गांव में पिछले 46 साल से नवरात्रि में रामलीला का मंचन चल होता है. बीते 10 साल से इसी गांव के पतिराम ही रावण की भूमिका पूरी कुशलता से निभा रहे थे. 

बीते रविवार की रात्रि जब रावण मारीच को माया मृग बनकर राम-लक्ष्मण को बहकाने और खुद भिक्षुक के रूप में सीता हारण की योजना बना रहे थे, उसी समय रावण का किरदार निभा रहे पतिराम अचानक मंच पर गिर पड़े. गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देखें Video:-

हाल में रामलीला मंचन के दौरान हनुमान जी का किरदार निभाने वाले 55 साल के कलाकार की भी मौत हो गई थी. यह मामला भी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सलेमपुर गांव से सामने आया था. 

Advertisement

इसके अलावा गुजरात में ऐसा ही केस देखने को मिला, जब गरबा करते-करते 20 साल के युवक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. ये मौत के सभी मामले हार्ट अटैक से जुड़े बताए जा रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement