scorecardresearch
 

अफजल गुरु पर जल्द आएगा फैसलाः गृह राज्यमंत्री

अफजल गुरु के मामले में पूछे जाने पर गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने कहा, राष्ट्रपति के पास 16 दया याचिका लंबित थी जिसमें से 12 पर गृह मंत्रालय से सलाह मांगी गई थी इनमें से एक अफजल गुरु का मामला भी है. देर सबेर इसपर भी फैसला आ ही जाएगा.

Advertisement
X
आर पी एन सिंह
आर पी एन सिंह

अफजल गुरु के मामले में पूछे जाने पर गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने कहा, राष्ट्रपति के पास 16 दया याचिका लंबित थी जिसमें से 12 पर गृह मंत्रालय से सलाह मांगी गई थी इनमें से एक अफजल गुरु का मामला भी है. देर सबेर इसपर भी फैसला आ ही जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘आज के दिन को लोग यह याद रखें कि इस देश में कानून का राज चलता है.’

रहमान मलिक के दौरे के संबंध में सिंह ने कहा कि उन्हें संसद सत्र की वजह से नहीं आने को कहा गया है ना कि कसाब की फांसी की वजह से.

सरबजीत के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरबजीत के मामले में हम लगातार पाक सरकार से बात कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कसाब का मसला आतंक पर जीत के रूप में देखना चाहिए.

Advertisement
Advertisement