scorecardresearch
 

यूपी में दो ट्रेन हादसा, गार्ड सहित 10 की मौत

यूपी के इटावा में दो ट्रेनों में टक्कर हो गई है. यह हादसा इटावा के पास भूपति सराय स्टेशन के नजदीक हुआ है. जिन दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है उनके नाम हैं मगध एक्सप्रेस और लिच्छवी एक्सप्रेस. इटावा की तरह कानपुर के पास भी दो ट्रेनों में टक्कर हो गई. कानपुर के पास पंकी स्टेशन के पास गोरखधाम एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस आपस में भिड़ गईं.

Advertisement
X

उत्तरप्रदेश में दो अलग-अलग जगहों पर रेल हादसे हुए हैं. एक दुर्घटना कानपुर के पास पनकी स्टेशन के नजदीक हुई. जहां गोरखधाम एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस में टक्कर हो गई. यह दोनों ट्रेनें दिल्ली से गोरखपुर और इलाहाबाद जा रही थीं. बताया जा रहा है कि इटावा के पास हुए दो ट्रेनों की टक्कर के बाद ये दोनों ट्रेनें एक ही रूट पर चल रही थीं. लेकिन पनकी स्टेशन से ठीक दो किलोमीटर पहले दोनों की टक्कर हो गई.

हादसा तब हुआ जब प्रयागराज एक्सप्रेस को गोरखधाम एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रयागराज एक्सप्रेस की पीछे की बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 43 लोग घायल भी हुए हैं.

इससे पहले आज तड़के इटावा के पास भी दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं और पिनकी की तरह यहां भी दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर चल रही थीं. इटावा के पास मगध एक्सप्रेस और लिच्छवी एक्सप्रेस में टक्कर हुई लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन जो पीछे चल रही थी अचानक उसने मगध एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद लिच्छवी एक्स्प्रेस का ड्राइवर इंजन में फंस गया और उसे निकालने की कोशिश जारी है. इस हादसे के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह प्रभावित है.

रेलवे कार्यालय ने इन दो दुर्घटनाओं से संबंधित पूछताछ के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
01123342954
01123341074

Advertisement
Advertisement