scorecardresearch
 

जंक फूड खाने के लिए मिलते हैं महीने के 1500 डॉलर

न्यूयॉर्क की रहने वाली 26 साल की सारा रीन पेशे से तो एक सिक्यूरिटी गार्ड हैं, लेकिन इस जॉब के अलावा वो पार्ट टाइम एक बहुत ही अनूठे तरीके से पैसे कमाती हैं. लोगों को एंटरटेन करने के लिए सारा कैमरे के सामने ढेर सारा जंक फूड खाती हैं, और इसके लिए वो महीने के 1500 डॉलर्स तक कमा लेती हैं.

Advertisement
X
अनूठे तरीके से कमाती हैं पैसे
अनूठे तरीके से कमाती हैं पैसे

न्यूयॉर्क की रहने वाली 26 साल की सारा रीन पेशे से तो एक सिक्यूरिटी गार्ड हैं, लेकिन इस जॉब के अलावा वो पार्ट टाइम एक बहुत ही अनूठे तरीके से पैसे कमाती हैं. लोगों को एंटरटेन करने के लिए सारा कैमरे के सामने ढेर सारा जंक फूड खाती हैं, और इसके लिए वो महीने के 1500 डॉलर्स तक कमा लेती हैं. सारा का असली वजन करीब 182 किलोग्राम है, लेकिन जबसे उन्होंने कैमरे के सामने खाना शुरु किया है, उनका वजन करीब 38 किलोग्राम और बढ़ गया है.

एक फैक्ट्री में सिक्यूरिटी गार्ड के तौर पर अपनी वर्किंग शिफ्ट पूरी करने के बाद सारा अपने कपड़े उतारकर वेबकैम पर लॉगिन कर लेती हैं. क्योंकि खाते वक्त लोग उनकी बॉडी देखना चाहते हैं इसलिए वो कपड़े उतारती हैं, लेकिन उन्हें न्यूड होने से सरासर परहेज है. सारा अपने सारे वीडियो अंडरगारमेंट्स में ही शूट करती हैं.

सारा बताती हैं कि पूरा चॉकलेट केक खा जाना, पेट पर बटर पोत लेना और ऐसी तमाम एंटरटेनिंग एक्टिविटीज के लिए लोग महीने के 1500 डॉलर्स तक दे देते हैं. अपने मोटापे से शर्मिंदा होने की बजाय सारा ने उसे आमदनी का एक जरिया बना लिया. शुरु में ऐसा करने में उन्हें झिझक महसूस होती थी कि लोग उनके खाने के एक एक निवाले पर टकटकी लगाए देखते थे. लेकिन जैसे जैसे वो पॉपुलर होती गईं, लोग पर्सनली उनसे मिलने की गुजारिश करने लगे. धीरे धीरे लोग उनसे ऐसी डिमांड भी करने लगे कि वो एक बार सारा को अपने ऊपर बैठाना चाहते हैं. कई आदमी सारा को अपने ऊपर बैठने को बोलते हैं और इसके भी पैसे देते हैं.

Advertisement

सारा को यह अजीब लगता है, लेकिन लोग महसूस करना चाहते हैं कि मोटी लड़की को अपने ऊपर बैठाने का अनुभव कैसा होता है. इस दौरान भी सारा अपना वेस्ट टॉप और शॉर्ट्स पहने रहती हैं. वो किसी भी काम के लिए न्यूड नहीं होना चाहती हैं. मोटापा और भारी वजन कभी भी सारा के लिए परेशानी की वजह नहीं रहा. साल 2008 में, 20 साल की उम्र में भी, उन्होंने टाइट कपड़ों में अपने ग्लैमर शॉट्स इंटरनेट पर पोस्ट किए थे. वो मानती हैं कि बड़ी फिगर की अपनी अलग सेक्स अपील होती है, और उन्हें अपनी फिगर दिखाना पसंद है. उनके पास अपना बेहतरीन लॉन्जरी कलेक्शन है, जिसे वो अपने अलग-अलग विडियोज में दिखाती हैं.

Advertisement
Advertisement