scorecardresearch
 

ISRO के टॉप साइंटिस्ट ने सांसदों के सामने बजाई बांसुरी, देखें Video

बेंगलुरु में भारतीय संसद के स्थाई समिति की बैठक में सैटेलाइट सेंटर के डायरेक्टर पी कुन्हीकृष्णन ने बांसुरी बजाकर समां बांधा. इस दौरान इसरो के चीफ के सिवन भी बैठक में मौजद रहे.

Advertisement
X
पी कुन्हीकृष्णन ने बजाई बांसुरी
पी कुन्हीकृष्णन ने बजाई बांसुरी

  • पी कुन्हीकृष्णन ने बांसुरी बजाकर बांधा समां
  • इसरो चीफ के सिवन भी बैठक में रहे मौजूद

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सैटेलाइट और रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजकर अपनी कामयाबी से दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. इसरो के वैज्ञानिक ने एक बैठक के दौरान सांसदों के सामने बांसुरी बजाकर सबका मन मोह लिया. वैज्ञानिक के बांसरी बजाने की काफी प्रशंसा हो रही है.

दरअसल, बेंगलुरु में भारतीय संसद के स्थाई समिति की बैठक में सैटेलाइट सेंटर के डायरेक्टर पी कुन्हीकृष्णन ने बांसुरी बजाकर समां बांधा. इस दौरान इसरो के चीफ के सिवन भी बैठक में मौजद रहे. कुन्हिकृष्णन के इस बेहतरीन प्रदर्शन का वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

वीडियो में पी कुन्हीकृष्‍णन बैठक में सांसदों के सामने बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं. जयराम रमेश ने ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि पी कुन्हीकृष्णन सिर्फ एक वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि वह एक कुशल बांसुरी वादक भी हैं. स्थाई समिति की मीटिंग को उन्होंने सदाबहार वटापी गणपतिम भजे की धुन बजाकर संपन्न किया.

Advertisement
Advertisement