scorecardresearch
 

कांग्रेस पर फायर हुईं सुषमा, आडवाणी ने थपथपाई पीठ

ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लोकसभा में कांग्रेस को दिए जवाब से BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बेहद खुश हैं. उन्होंने इसके लिए सुषमा की पीठ भी थपथपाई.

Advertisement
X

ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लोकसभा में कांग्रेस को दिए जवाब से BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बेहद खुश हैं. उन्होंने इसके लिए सुषमा की पीठ भी थपथपाई.

संसद में ऐतिहासिक चर्चाओं के गवाह रहे आडवाणी सुषमा के जवाब से काफी प्रभावित नजर आए. सत्ता पक्ष की पहली पंक्ति से दखल देते हुए सुषमा जब अपनी बात रख रही थीं, आडवाणी उनकी बगल में बैठे थे. कांग्रेस कार्य स्थगन प्रस्ताव लाई थी.

सुषमा ने आधे घंटे तक दिए जवाब
सुषमा ने आधे घंटे तक कांग्रेस के एक-एक आरोपों का जवाब दिया. तब आडवाणी काफी भावुक नजर आए. उनकी आंखें नम थीं और लग रहा था जैसे आंसू न टपकने देने का भरसक प्रयत्न कर रहे हों.

Advertisement
Advertisement