scorecardresearch
 

फैसले के बाद बदलते और उड़ते रहे खान फैमिली के चेहरे के रंग

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जब मुंबई सेशंस कोर्ट ने हिट एंड रन केस में दोषी करार दिया तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया. सलमान के चेहरे पर बेचैनी साफ दिखी और पसीने छूटने लगे तो वहीं घर पर उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई. जानें 8 प्वाइंट्स में कैसे और कब बदलते रहे चेहरे के रंग...

Advertisement
X
कोर्ट से बाहर आते सोहेल खान
कोर्ट से बाहर आते सोहेल खान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जब मुंबई सेशंस कोर्ट ने हिट एंड रन केस में दोषी करार दिया तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया. सलमान के चेहरे पर बेचैनी साफ दिखी और पसीने छूटने लगे तो वहीं घर पर उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई. जानें 8 प्वाइंट्स में कैसे और कब बदलते रहे चेहरे के रंग...

1. कोर्ट में सर झुकाकर खड़े रहे सलमान खान
2. सलमान खान के कोर्ट रूम में छूटे पसीने
3. सलमान खान की आंखें हुई नम
4. कोर्ट में पूरी तरह दिखे मायूस
5. कोर्ट में सलमान ने एक लफ्ज भी नहीं कहा
6. सोहेल खान कोर्ट से मायूस होकर बाहर निकले, मीडिया से कुछ भी नहीं बोले
7. फैसला सुनकर रो पड़ीं अर्पिता और अलविरा
8. सलमान के माता-पिता घर में ही मौजूद. मां की तबीयत बिगड़ी

Advertisement
Advertisement