scorecardresearch
 

सलमान खान ने कहा- नहीं की नेपाल की मदद, केवल भारत में ऑपरेट करता है Being Human

बीते दिनों जब सलमान ने कोर्ट में कहा कि वह 'इंडियन' हैं तो सोशल मीडिया से लेकर दुनियाभर में खूब वाहवाही लूटी. लेकिन दिलचस्प है कि नेपाल में आई त्रासदी पर इस 'इंडियन' ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. सलमान ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने नेपाल को कोई मदद नहीं दी है और उनका NGO सिर्फ भारत में काम करता है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बीते दिनों जब सलमान ने कोर्ट में कहा कि वह 'इंडियन' हैं तो सोशल मीडिया से लेकर दुनियाभर में खूब वाहवाही लूटी. लेकिन दिलचस्प है कि नेपाल में आई त्रासदी पर इस 'इंडियन' ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. सलमान ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने नेपाल को कोई मदद नहीं दी है और उनका NGO सिर्फ भारत में काम करता है.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के लिए कोई सहायता राशि नहीं दी है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक वॉल पर दी. उन्होंने लिखा, 'अफवाह है कि बीइंग ह्यूमन ने नेपाल भूकंप के लिए पैसे दान किए हैं. ये खबर झूठी है.' उन्होंने कहा, 'बीइंग ह्यूमन केवल भारत में ऑपरेट करता है.'

शनिवार देर रात सलमान ने यह खुलासा किया. जिन बॉलीवुड हस्तियों ने नेपाल को मदद की है, उस फेहरिस्त में सलमान खान का भी नाम शुमार था. लेकिन सलमान खान ने उनकी ओर से डोनेशन की खबरों का खंडन किया है. अब सलमान खान के प्रशंसक दलील दे रहे हैं कि 'भाई' ने ये कहा है कि उन्होंने अभी तक नेपाल को कोई मदद नहीं की है. लेकिन उन्होंने ये नहीं कहा कि वो भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे.

Advertisement

दरअसल, एक तरफ कई बॉलीवुड एक्टर टीवी पर 'एक पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है' का संदेश बांट रहे हैं. नेपाल की मदद के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां आगे आईं है. दूसरी तरफ सलमान खान हैं जिन्होंने खुद को डंके की चोट पर 'इंडियन' कहा है. ऐसे में दान दहेज के मामले में सलमान खान के प्रशंसक अब ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद आने वाले दिनों में अपने एनजीओ से इतर वो खुद पड़ोसी मुल्क को मदद पहुंचाएंगे.

Advertisement
Advertisement