scorecardresearch
 

OROP के लिए जान देने वाले पूर्व फौजी रामकिशन का आखिरी फोन कॉल, बेटे से कहा- मैंने जहर खा लिया

रामकिशन ग्रेवाल ने जहर खाने के बाद अपने बेटे को फोन किया था और बताया था कि वे ओरआरओपी के मामले पर लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्होंने जहर खा लिया है.

Advertisement
X
पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल ने जहर खाकर कर ली थी खुदकुशी
पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल ने जहर खाकर कर ली थी खुदकुशी

वन रैंक-वन पेंशन के मामले पर बुधवार को जिस पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल ने दिल्ली में जहर खाकर खुदकुशी कर ली उनका आखिरी ऑडियो सामने आया है. रामकिशन ग्रेवाल ने जहर खाने के बाद अपने बेटे को फोन किया था और बताया था कि वे ओरआरओपी के मामले पर लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्होंने जहर खा लिया है.

रामकिशन ने कहा कि सैनिकों के साथ अन्याय हुआ है और इसलिए वे अपनी जान दे रहे हैं. बेटे ने रोते हुए कहा था कि आपने लड़ाई में हार मान ली. रामकिशन ने इसके बाद कहा कि वे उसूलों के लिए जान दे रहे हैं.

सुनें पूरी बातचीत...

Advertisement
Advertisement