scorecardresearch
 

राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों को 'स्‍वाइन' फ्लू बताया

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की खामोशी फिर टूटी है और फिर निशाना बने हैं उत्तर भारतीय. मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों को बता डाला स्वाइन फ्लू.

Advertisement
X

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की खामोशी फिर टूटी है और फिर निशाना बने हैं उत्तर भारतीय. मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों को बता डाला स्वाइन फ्लू, यानी ऐसी बीमारी, जो तेजी से फैल रही है.

उत्तर भारतीयों की तुलना टैक्‍सी ड्राइवरों से की 
यही नहीं राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों की तुलना टैक्सी ड्राइवरों से भी की है. इससे पहले भी राज ठाकरे लगातार उत्तर भारतीयों पर निशाना साधते रहे हैं और इस मामले में वो कानूनी पचड़े में भी फंस चुके हैं. बावजूद इसके राज ठाकरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. अब देखना यह है कि राज ठाकरे के इस बयान पर क्या हलचल मचती है.

Advertisement
Advertisement