scorecardresearch
 

मुलायम ने दी डीएम और एसपी को धमकी

मुलायम सिंह यादव ने अपने चुनाव क्षेत्र में एक सभा के दौरान डीएम और एसपी को धमकी दे डाली. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस सकते हैं मुलायम सिंह यादव. मुलायम ने अपने चुनाव क्षेत्र में एक सभा के दौरान डीएम और एसपी को धमकी दे डाली. नेताजी ने साफ-साफ कहा कि सुधर जाओ, यहां से मुलायम सिंह लड़ रहे हैं चुनाव.

मैनपुरी की एक सभा में भाषण देते वक्त मुलायम शायद भूल गए कि वो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. इसीलिए लोगों के सामने उन्होंने ना सिर्फ डीएम बल्कि एसपी को भी सुधर जाने की धमकी दे डाली.

इस बीच किसी कार्यकर्ता ने मुलायम सिंह के कान में कुछ कहा तो वो और भी ज्यादा भड़क गए. मैनपुरी की सभा में भाषण देते वक्त मुलायम ने मायावती पर भी निशाना साधा. मुलायम ने मायावती की तुलना मुमताज महल से की.

Advertisement
Advertisement