scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की कुंडली का राजयोग बना सकता है उन्हें PM

आज बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. ज्योतिषियों की मानें तो मोदी की कुंडली में राजयोग है, जो उनकी बाधाओं को दूर करेगा, बल्कि इन्हें प्रधानमंत्री की गद्दी दिलाने में भी मदद करेगा.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की कुंडली
नरेंद्र मोदी की कुंडली

आज बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है.  देश भर में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. ज्योतिषियों की मानें तो मोदी की कुंडली में राजयोग है, जो उनकी बाधाओं को दूर करेगा, बल्कि इन्हें प्रधानमंत्री की गद्दी दिलाने में भी मदद करेगा. कुछ ग्रहों के कारण थोड़ी बाधाएं आ सकती हैं, मगर इस बार बनने वाले ग्रहों के प्रबल योग उन्हें स्थान दिलाकर ही रहेंगे.

पढ़ें- बीजेपी में मोदी युग की शुरुआत

जहां नरेन्द्र मोदी अपनी प्रधानमन्त्री पद की दावेदारी की ताल ठोंक रहे हैं वहीं काशी के ज्योतिषी इनकी कुंडली के गहन अध्ययन में तल्लीन हैं. इनकी मानें तो मोदी की कुंडली में वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि है और सूर्य की महादशा से गुजरने के कारण उनका भाग्य इन दिनों प्रबल है.

बताते हैं कि वृश्चिक लग्न में मंगल लग्नेश होकर बैठता है और चंद्रमा जब भाग्येश होता है और लग्न में जब ये संयोग करते हैं, तब राजयोग बनता है. ज्योतिषियों के अनुसार, इन दिनों नरेन्द्र मोदी की कुंडली में भी योग कुछ इसी तरह के हैं.

पढ़ें: मदनी ने कहा, मोदी ने हमारे घाव भरने की कोशिश नहीं की

डा० कामेश्वर उपाध्याय ज्योतिषी हैं और बताते हैं कि नरेन्द्र मोदी की कुंडली बहुत अच्छी है. जब वृश्चिक लग्न में मंगल लग्नेश और चंद्रमा भाग्येश हो तो राजयोग बनता है. इन दिनों मोदी की कुंडली में ऐसे ही योग हैं.

Advertisement

यही नहीं, कुछ ज्योतिषी तो इनकी कुंडली को देखकर बताते हैं कि पंचम स्थान और भाग्य स्थान कुंडली में बहुत महत्व रखते हैं. स्वामी चंद्रमा केंद्र में है और जिस वक्त चुनाव होगा, उन दिनों नरेन्द्र मोदी के भाग्य स्थान में बृहस्पति होगा, जो निश्चित ही फलदायी होगा. कुछ विद्वान तो इनकी कुंडली के योग को गजकेसरी योग का नाम दे रहे हैं, जो इनकी बाधाओं को दूर करने के साथ ही इन्हें शीर्ष तक पहुंचने में मददगार सिद्ध होगा.

पढ़ें: ओबामा को पछाड़कर गूगल सर्च में नंबर 1 बने मोदी

ज्योतिषी पंडित ऋषि के अनुसार नरेंद्र मोदी की राशि वृश्चिक राशि में ग्रहों की स्थिति के कारण इन्हें विरोधियों से सावधान रहना चाहिए.

ज्योतिषी पंडित पवन त्रिपाठी का कहना है कि मोदी की कुंडली में गजकेसरी योग है जो इन्हें कामयाब बनाएगा, इनके नेतृत्व की शक्ति को भी मजबूत करेगा. ग्रहों की चाल और गोचरों की स्थिति तो मोदी के हित में है, अब देखना ये है कि सितारे उन्हें कहां तक सफल बनाते हैं.

Advertisement
Advertisement