वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण और बचावनि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज  "/> वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण और बचावनि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज  "/> वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण और बचावनि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज  "/>
 

मेक्सिको: स्‍वाइन फ्लू से 10 लाख लोग पीडि़त होंगे!

मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वाइन फ्लू से पांच और मौतें हो जाने के बाद कहा कि आने वाले महीनों में देश में 10 लाख लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं. वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण और बचाव । नि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज 

Advertisement
X

मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वाइन फ्लू से पांच और मौतें हो जाने के बाद कहा कि आने वाले महीनों में देश में 10 लाख लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री जोसे एंजेल कोरदोवा ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पांच लोगों की मृत्यु के साथ ही मेक्सिको में स्वाइन फ्लू के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर कुल 184 हो गयी है. संक्रमण के 21, 264 मामलों की पुष्टि हुई है.

उन्होंने चेतावनी दी की कि सर्दियों में स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 10 लाख होने का अनुमान है. स्वाइन फ्लू का पहला मामला अप्रैल के अंत में मेक्सिको में ही सामने आया था जिसने बाद में वैश्विक महामारी का रूप ले लिया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन :डब्ल्यूएचओ: द्वारा जारी नये आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू से 177 देशों में अब तक लगभग दो हजार 200 लोग मारे जा चुके हैं. नये आंकड़ों के अनुसार अब तक दो लाख नौ हजार 438 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement