scorecardresearch
 

राजधानी एक्सप्रेस में कोरियन छात्रा से छेड़छाड

ट्रेनों में सुरक्षा की कमी के कारण 21 साल की कोरियन लड़की के साथ छेड़छाड का मामला सामने आया है. रात के समय जब लड़की सो रही थी तब एक अज्ञात शख्स ने लड़की के साथ छेड़छाड की.

Advertisement
X

ट्रेनों में सुरक्षा की कमी के कारण 21 साल की कोरियन लड़की के साथ छेड़छाड का मामला सामने आया है. रात के समय जब लड़की सो रही थी तब एक अज्ञात शख्स ने लड़की के साथ छेड़छाड की.

इस मामले की शिकायत कोरियन राष्‍ट्रीय पुलिस को कर दी गई है, पर फिलहाल पुलिस इस मामले का पता नहीं लगा पाई है. पीडि़ता ने बताया कि उसने 24 जून को नई दिल्‍ली से राजधानी एक्सप्रेस के ए 2 कोच में सीट नंबर 30 बुक कराया. वह बेंगलुरु में एक योगा पाठ्यक्रम में शामिल होने जा रही थी. यह छात्रा बुसान की रहने वाली है.

छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात में बहुत ठंड थी तो मैंने टीटीई से अनुरोध किया कि मुझे अतिरिक्त कंबल दिया जाए और मेरी बर्थ बदल दी जाए. पर सभी सीट भरी हुई थी. 25 जून की रात करीब 3 बजे के आसपास एक सीट खाली थी तो मैं वहां जाकर सो गई. सामने वाली सीट पर एक आदमी सोया हुआ था. देर रात मेरी नींद खुली उस वक्त मेरे शरीर को वह आदमी छू रहा था.

Advertisement

पीडि़ता ने यह भी बताया कि मैं घबरा के तुरंत में टीटीई के पास दौड़ कर गई और सारा मामला विस्तार से बताया. तभी टीटीई ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने को कहा.

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि जैसे ही हमें इस मामले की जानकारी मिली तुरंत हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया. यह मामला तेलंगाना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है इसलिए इस मामले को तेलंगाना पुलिस को दे दिया गया है. पुलिस यात्रियों की पूरी सूची निकलवा कर जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement