scorecardresearch
 

पिछले साल दिल्ली में हुए 1636 रेप, 517 हत्याएं

दिल्ली में अपराध का ग्राफ और बढ़ गया है. 2013 में रेप, हत्या और अपहरण के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में 2013 में रेप के 1636 मामले दर्ज किए गए जो 2012 के 706 मामलों से दोगुने से भी ज्यादा है.

Advertisement
X
Rape in Delhi
Rape in Delhi

दिल्ली में अपराध का ग्राफ और बढ़ गया है. 2013 में रेप, हत्या और अपहरण के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में 2013 में रेप के 1636 मामले दर्ज किए गए जो 2012 के 706 मामलों से दोगुने से भी ज्यादा है.

दहेज हत्या के मामले भी बढ़े
राष्ट्रीय राजधानी में महिला विरोधी अपराधों में भी खासा इजाफा हुआ है. 2013 में महिलाओं के अपहरण के 3609 मामले दर्ज किए गए जबकि 2012 में ऐसे 2160 मामले ही दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक 2012 के दहेज हत्या के 134 मामलों के मुकाबले 2013 में 144 मामले हुए.

बच्चों के खिलाफ अपराध भी बढ़े
इस दौरान, पति या रिश्तेदारों के हाथों महिलाओं के यातना झेलने के 3033 मामले दर्ज किए गए जबकि एक साल पहले 2012 में ऐसे 1985 मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक. दिल्ली में बच्चों के खिलाफ अपराधों में भी बेतहाशा इजाफा हुआ. 2012 में बाल विरोधी 4462 अपराध दर्ज किए गए थे जो 2013 में बढ़ कर 7199 हो गए. दिल्ली में 2013 में हत्या के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई और 2012 के 521 मामलों के मुकाबले 517 मामले दर्ज किए गए.

Advertisement
Advertisement