scorecardresearch
 

कुरूप लोगों की डेटिंग साइट से मिला पहला जोड़ा

विशेष रूप से कुरूप व्यक्तियों के लिए तैयार की गई डेटिंग साइट के जरिये सम्पर्क करने के बाद ब्रिटेन के एक युवक और युवती ने विवाह करने का फैसला किया है.

Advertisement
X

विशेष रूप से कुरूप व्यक्तियों के लिए तैयार की गई डेटिंग साइट के जरिये सम्पर्क करने के बाद ब्रिटेन के एक युवक और युवती ने विवाह करने का फैसला किया है.

समाचार पत्र ‘द सन’ के मुताबिक टाम क्लिफोर्ड और जैनी वाकर ने साइट के जरिये रोमांस के बाद मात्र एक महीने पहले पहली बार मुलाकात की और दोनों ने इस वर्ष दिसम्बर में शादी

करने का निर्णय किया है.

कालीन लगाने का काम करने वाले 36 वर्षीय टाम ने स्वीकार किया कि उनका चेहरा ऐसा है जिसे देखकर बच्चे भयभीत होकर रोने लगते हैं.

उन्होंने कहा, ‘अपनी सूरत के कारण मैं कई वर्षों तक महिलाओं के लिए मजाक का पात्र था. मैं हमेशा यही सोचता था कि मैं इतना कुरूप हूं कि मुझसे कोई भी लड़की शादी नहीं करना

चाहेगी लेकिन जैनी से मिलने के बाद मेरा जीवन ही बदल गया. वह बहुत खूबसूरत है और मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. मुझे अभी भी विश्वास नहीं होता कि वास्तव में ऐसा हो रहा है.’

Advertisement

टाम का 31 वर्षीय जैनी से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटदअगलीबगगालडाटकाम के जरिये इस वर्ष अगस्त में सम्पर्क हुआ. इस डेटिंग साइट को एक वर्ष पहले ही बनाया गया था. इसे विशेष रूप से

कुरूप व्यक्तियों के लिए बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement