scorecardresearch
 

मेरे बेटे पर दबाव ना बनायेः युवराज की मां

युवराज की मां शबनम सिंह ने कहा है कि उनके बेटे पर दबाव ना बनाया जाए. दरअसल, युवी को लेकर खबर आई है कि टीम मैनेजमेंट से वो नाराज थे और किंग्स एलेवन छोड़ना चाहते थे.

Advertisement
X

मेरे बेटे पर दबाव मत बनाइए, उसे खेलने दीजिए. यह युवराज की मां का कहना है. यही कहते हुए सामने आई हैं युवराज की मां. दरअसल, युवी को लेकर खबर ही ऐसी आई है कि मां को सामने आना पड़ा है.

आपीएल के मैदान में किंग्स एलेवन के लिए आज का दिन बेहद अहम है. लेकिन, मैच के ठीक पहले खबर है कि युवराज किंग्स से नाराज थे. इस कदर नाराज कि टीम छोड़ना चाहते थे.

हालांकि युवी की मां ने इस खबर को खारिज कर दिया है. शबनम सिंह का कहना है कि उनके बेटे पर नाहक दबाव न बनाया जाए.

Advertisement
Advertisement