दिल्ली में लड़की से दरिंदगी का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस बार रेप में नाकाम रहने पर दरिंदे ने लड़की के मुंह में रॉड डाल दिया. लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
16/12 की दर्दभरी कहानी, चश्मदीद की जुबानी...
सनसनीखेज वारदात दिल्ली के लाजपत नगर की है. हैरानी की बात यह है कि बदमाश न सिर्फ लड़की के घर में जबरन घुसा बल्कि उसके साथ रेप की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर जब दरिंदा अपने नापाक इरादे में नाकाम रहा तो उसने लड़की के मुंह में रॉड डाल दिया.
आरोपी पर आईपीसी की धारा 452,342,307,376,511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं. आरोपी पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और लड़की के घर पर टीवी कनेक्शन के पैसे लेने गया था.
पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी अनिल वारदात के वक्त शराब के नशे में था. लड़की ने पूरी बहादुरी से उस का विरोध किया.