scorecardresearch
 

मोदीफोबिया से ग्रसित चिदंबरम व कांग्रेस को साइको एनालिसिस की जरूरत है: बीजेपी

नरेंद्र मोदी को अत्यधिक विघटनकारी व्यक्ति बताने संबंधी वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए बीजेपी ने कहा कि चिदंबरम सहित कांग्रेस पार्टी के नेता ‘मोदीफोबिया’ से ग्रसित हैं जिनका ‘साइको एनालिसिस’ कराये जाने की जरूरत है.

Advertisement
X
BJP Flag
BJP Flag

नरेंद्र मोदी को अत्यधिक विघटनकारी व्यक्ति बताने संबंधी वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए बीजेपी ने कहा कि चिदंबरम सहित कांग्रेस पार्टी के नेता ‘मोदीफोबिया’ से ग्रसित हैं जिनका ‘साइको एनालिसिस’ कराये जाने की जरूरत है.

बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सवाल केंद्र सरकार के शासन में खामियों, भ्रष्टाचार और घोटालों का है. जब ऐसे विषय सामने आते है तब कांग्रेस हमारी पार्टी में व्यक्ति विशेष (नरेंद्र मोदी) को लेकर इस तरह के बयान देती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा नेता देश में बदलाव ला सकता है.’ उन्होंने कहा कि जनता सभी कुछ समझती है और इस तरह की भाषा और शैली का इस्तेमाल करने वाले का चेहरा जनता के समक्ष आ गया है.

लेखी ने कहा, ‘कांग्रेस नीत सरकार भ्रष्टाचार पर एक के बाद एक शतक लगाती जा रही है और भ्रष्टाचार पर उसका ‘रनरेट’ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चिदंबरम सहित कांग्रेस के नेता मोदीफोबिया से ग्रसित हो गए हैं और इनका साइको एनालिसिस कराने की जरूरत है.’

Advertisement

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को ‘अत्यधिक विघटनकारी व्यक्ति’ बताते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि बीजेपी ने अपना रंग नहीं बदला है और अगले लोकसभा चुनाव में भी जनता उसे अस्वीकार कर देगी, क्योंकि वह उस विचार का प्रतिनिधित्व करती है जो धर्मनिरपेक्षता और समावेश के खिलाफ है.

Advertisement
Advertisement